What is a software bug – क्‍या होता है सॉफ्टवेयर बग

बग (Bug) शब्‍द आपने अक्‍सर सुना होगा, अगर हिंदी मेंं बग (Bug) का अर्थ किया जाये तो “कीड़ा” होता है, लेकिन कंप्‍यूटर भी भाषा में बग (Bug) शब्‍द का एक अलग ही मतलब होता है आईये जानते हैं कि आखिर क्‍या होता है सॉफ्टवेयर बग (What is a Software Bug) –

What is a Software Bug – क्‍या होता है सॉफ्टवेयर बग

जब डेवलपर कोई कंप्यूटर प्रोग्राम बनाता है तो बनाते समय उसमें खामियॉ रह जाती हैं, जिसे आप त्रुटि, दोष, गलती, विफलता या खोट (फॉल्ट) कह सकते हो, लेकिन इसे तकनीकी भाषा में सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) कहते हैं। बग किसी भी सॉफ्टवेयर को क्रेश कर सकता है। आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी साइट से बग खोजने वाले शोधकर्ताओं पर 18 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है।
ज्‍यादातर बग कंप्‍यूटर प्रोग्राम बनाते समय की गयी गलत कोडिंग की वजह से बनते हैं और कुछ गलत कोड बनाने वाले कम्पाइलर सॉफ्टवेयर के कारण बनते हैं। जब कोई व्‍यक्ति सॉफ्टवेयर में बग का पता लगाकर उसे हटाता या प्रोग्राम को सही करता है तो यह प्रक्रिया डीबगिंग कहलाती है। आपको बता दें कि नया प्रोग्राम बनाने में उतना समय नहीं लगता है, जिनता कि उसे डीबगिंग (Debugging) करने में लगता है। 

क्‍यों कहते हैं सॉफ्टवेयर/प्रोग्राम में पाये जानी वाली खामियॉ जैसे त्रुटि, दोष, गलती, विफलता या खोट (फॉल्ट) को बग Why is a computer bug called a bug

इसे सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) या कम्प्यूटर बग (computer bug) इसलिये कहते हैं कि क्‍योंकि दुनिया का सबसे पहला कम्प्यूटर बग (computer bug) असल में एक असली कीट (real insect) था, दुनिया का पहला कम्प्यूटर बग (computer bug) 9 सितंबर 1947 को खोजा गया था, हार्वर्ड मार्क 2 कंप्यूटर के अंदर एक Grace Hopper पाया गया था, उस समय यह बग इलेक्ट्रो मैग्नेटिक व्हील में चला गया था, जिसकी वजह सेे कंप्‍यूटर ने काम करना बंंद कर दिया था और बग को निकालते ही कंप्यूटर बिलकुल ठीक हो गया। तभी से सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) या कम्प्यूटर बग (computer bug) नाम प्रचलित हो गया। 
What is debug mode, a bug in a programme is a, What was the first software bug, The very first recorded computer bug, first computer bug, what does bug mean in computer terms, why is a computer bug called a bug, where does the term computer bug come from

Leave a Comment

Close Subscribe Card