Post in All Whatsapp Groups at Once – कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप में एक साथ पोस्‍ट शेयर करें

व्हाट्सअप ग्रुप (Whatsapp Groups) अाजकल अपनी बात लोगों के बीच पहुॅचाने का एक बेहतर जरिया बन गया है, लेकिन अब एक समस्‍या थी कि यदि आपको कोई पोस्‍ट (Post) कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप (Whatsapp Groups) में शेयर करानी होती है तो इसमें बहुत टाइम लग जाता है, एक-एक कर पोस्‍ट Forward करनी पडती है या कॉपी पेस्‍ट करनी पडती है, लेकिन अब आप एक ही बार में multiple whatsapp Groups में अपनी पोस्‍ट शेयर कर सकते हैं, कैसे ? आईये जानते हैं कि कैसे कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप में एक साथ पोस्‍ट शेयर करें – Post in all whatsapp Groups at Once –

कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप में एक साथ पोस्‍ट शेयर करें – How To Share Post Into Multiple Whatsapp Groups In One Click

इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के लिये आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाकर व्हाट्सअप (Whatsapp) अपडेट (Update) करना होगा, इसके बाद सबकुछ बहुत आसान है – 
  • आपको जो भी पोस्‍ट multiple whatsapp Groups में शेयर करनी है उसे सलेक्‍ट कीजिये, सलेक्‍ट करने के लिये आपको 2 सेकेण्‍ड पोस्‍ट पर टैप करना होगा
  • जब यह सलेक्‍ट हो जाये तो ऊपर दिये गयेे Forward ऑप्‍शन पर टैप कीजिये 
  • अब आपको सभी ग्रुप दिखाई देेने लग जायेगें, अब एक-एक उन सभी ग्रुप को सलेक्‍ट करते जाईये, जिनमें आपको पोस्‍ट शेयर करानी हैं, जब सभी ग्रुप सलैक्‍ट हो जायेंं तो Send बटन पर टैप कर दीजिये। 
How To Share Post Into Multiple Facebook Groups In One Click, Ek Click Se Sabhi Group Me Messages Bheje, how to forward message in whatsapp to all group, forward message to multiple groups, How to Send WhatsApp Message to multiple groups

Leave a Comment

Close Subscribe Card