How to install Pokemon Go game india – पोकेमोन गो गेम ऐसें करें डाउनलोड

पोकेमोन गो (Pokemon Go) एक ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) मोबाइल गेम (Mobile Game) है, इसने लॉन्च के दो ही दिनों के भीतर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को यूज के मामले में पछाड दिया है, यह गेम अभी भारत (India) के लिये प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध नहीं है, लेकिन इस तरीके आप इसे डाउनलोड (download) कर इसका लुत्‍फ उठा सकते हैं –

How to install Pokemon Go game india – पोकेमोन गो गेम ऐसें करें डाउनलोड

आपको बता दें Pokemon Go को बनाया है Niantic Labs कंपनी ने, पोकेमाॅन गो एक फ्री-टू-प्ले गेम है, इसे खेलने के लिये आपको घर से बाहर निकलना होगा, यह जीपीएस की सहायता से आपकी लोकेशन ट्रैक करेगा, आपको अपने ही शहर का मैप गेम में दिखाई देगा और वहॉ आपको पोकेमोन की तलाश करनी है और आगे इस वीडियो में आप खुद ही देख सकते हैं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


How to install Pokemon Go game on your Android phone – पोकेमोन गो गेम कैसे इंस्टॉल करें

पोकेमोन गो गेम को प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड ऑफीशियल नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप इसका पोकेमोन गो गेम apk file जरूर डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिये यह तरीका अपनायें – 
  • अगर आप गूगल प्‍ले स्‍टोर के अलावा अपने एड्राइड फोन में दूसरे तरीके से एप्‍प इंस्‍टॉल करना चाहते हैं तो आपको फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होते हैं। 
  • आपको settings में जाईये और यहॉ Security menu पर टैप कीजिये, यहॉ आपको Device administration सेक्‍शन में “Unknown sources” का आप्‍शन दिखाई देगा, इसे ऑन कर दीजिये। 
  • अब इस पेज पर जाईये और android smartphone के लिये APK Mirror डाउनलोड कर लीजिये। 
  • जब गेम डाउनलोड हो जायेगा तो अापको होम स्‍क्रीन पर notification दिखाई देगा, इस पर टैप कर गेम को इंस्टॉल कर लीजिये।
How to download and play Pokemon Go right now, Pokemon Go tips and tricks guide, 

Leave a Comment

Close Subscribe Card