How to Connect Android Phone to LED TV – ऐसे करें मोबाइल काे टीवी से कनेक्ट

आप अक्‍सर फोन पर गेम्‍स (Games) खेलते ही रहते हैं, लेेकिन जब किसी को बड़ी स्क्रीन पर गेस्‍म खेलते देखते होगेंं तो लगता होगा कि आप भी बड़ी स्क्रीन पर गेम खेलें। लेकिन आपके पास प्ले स्टेशन (Play Station) जैसी डिवाइस नहीं है। तो कोई बात नहीं आप अपने फोन को ही LED टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, कैसे ? आईये जानते हैं – 

How to connect your Android phone to an HDTV

  • आप बहुत कम बजट में अपने फोन को ही LED टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, इसके लिये आपको जरूरत होगी, एक Micro-HDMI केबल की, यह आपको आसानी सेे किसी भी कंप्‍यूटर शॉप पर मिल जायेगी। 
  • Micro-HDMI केबल खरीदने सेे पहले यह चैक करें किसी इसका एक हिस्‍सा आपके फोन केे चार्जिंग पोर्ट में फिट हो रहा हो और दूसरा आपके टीवी केे HDMI पोर्ट में फिट होता हो। 
  • HDMI केबल के एक हिस्‍से को फोन से कनेक्ट करें अौर दूसरे हिस्‍से को टीवी के HDMI port से कनेक्ट करें। बस हो गया अब टीवी को रिमोट उठाईये और टीवी में Input में HDMI को सलेक्‍ट करें। 
connect android phone to led tv, connect android to led tv, How to Connect Android Phone to TV (Via HDMI), How to Connect a Mobile to an LED TV, Connect Your Android Phone to Your TV

Leave a Comment

Close Subscribe Card