How to Share wifi without Password in Hindi – बिना पासवर्ड के शेयर करें वाई-फाई

अगर आपके पास वाई-फाई कनेक्शन (Wi-Fi connection) है तो अक्सर घर आने वाले दोस्तों के साथ उसे शेयर (share) करना पडता होगा, जिसके लिये आपको उन्हें अपना पासवर्ड (password) भी बताना पडता होगा, लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे अाप बिना पासवर्ड (Without password) बतायें अपना वाई-फाई दोस्ताें के साथ शेयर कर सकते हैं –

अगर आपके दाेस्त या रिश्तेदार आपके घर का वाई-फाई कनेक्शन(Wi-Fi connection)मॉगें तो आप बिना छिझके उन्हें अपना वाई-फाई कनेक्शन शेयर कर सकते हैं, इसके लिये आपको सिर्फ इतना करना है कि –

How to Share wifi Without Password -बिना पासवर्ड के ऐसे शेयर करें वाई-फाई

  • आपको अपने घर के वाई-फाई कनेक्शन के लिये एक क्यूआर कोड बनाना होगा
  • इसके लिये इंटरनेट पर ढेर सारी साइटें हैं, जहॉ जाकर आप फ्री ऑनलाइन क्यूआर कोड जनरेट (Generate QR code) कर सकते हैं, ऐसी ही एक साइट है zxing.appspot.com यहॉ जाकर आप QR Code Generator पर क्लिक कीजिये।

Share wifi without Giving Password

  • यहॉ अापको एक फार्म दिखाई देगा, इससे सबसे ऊपर आपको कंटेंट्स (Contents) ड्रॉपडाउन मेन्यू दिखाई देगी, इसमें कई सारे ऑप्शन होगें, इसमें आपको wifi network को चुनना है।
  • इसके बाद दूसरा ऑप्शन है SSID यहॉ अपने वाई-फाई नेटवर्क (Wi-Fi network) का नाम डाल दीजिये।
  • अब Password में वही पासवर्ड डालिये जो आपके नेटवर्क का पासवर्ड है।
  • इसके बाद बस Generate पर क्लिक कीजिये तो आपके सामने एक क्यूआर कोड आयेगा, इसे नीचे दिये गये Download बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिये और एक पेपर पर प्रिंट कर लीजिये।
  • बस हो गया, अब अगर आपका दोस्त आपके वाई-फाई को शेयर करने के कहे तो उससे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिये कहिये, ऐसा करते ही वह आपके वाई-फाई नेटवर्क को बिना पासवर्ड के यूज कर पायेगा।
यह भी पढें –अपने एंड्राइड फोन को बदलिये वाई-फाई राउटर में
Ways to Make a QR Code to Share Your WiFi Password, How to share Wi-Fi without revealing password, How to Safely Share Your Home Wi-Fi with Friends, How To Access Wi-Fi Without Password, Share WiFi without Password, qr code wifi password, share wifi qr code

Leave a Comment

Close Subscribe Card