google random facts in hindi – जरूर जानिये गूगल के बारे में ये रोचक बातें

Interesting Facts About Google Hindi Language

  1. गूगल की शुरुआत सन् 1996 में हुई थी
  2. गूगल का संचालन एक रिसर्च परियोजना के लिए स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने की थी
  3. गूगल पर प्रति सेकण्ड 60000 सर्च किए जाते हैं यानि जब आप Google पर सर्च कर रहे होते है और रिजल्टस् आपके सामने तब 60000 अन्य लोगो को भी गूगल द्वारा सर्च की गई सामग्री प्रदर्शित की जाती है
  4. गूगल डूडल की शुरूआत 1998 में हुई थी गूगल डूडल के अंतर्गत गूगल किसी महान व्यक्ति का चित्र अपने मुख्यपृष्ष्ठ पर दर्शाता है
  5. सन् 2005 में गूगल ने Android कम्पनी को अपने अधिग्रहण कर लिया था 
  6. गूगल को लगभग 90 प्रतिशत कमाई विज्ञापनों से होती है गूगल का मुख्य विज्ञापन प्लेटफॉर्म AdSense है
  7. गूगल ने सितम्बर 2014 में अपनी सोशल मीडिया वेबसाईट Orkut को बंद कर दिया यह इसका पहला सोशल नेटवर्क था
  8. शुरुआत में Google के संस्थापक को HTML (Hyper Text Markup Language) जो कि वेब पेज बनाने एंव डिजाईन करने के लिए आवश्यक है) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी इसीलिए गूगल का होमेपेज (Homepage) बहुत ही सीधा सादा है| बहुत समय तक तो इस पर सबमिट बटन भी नहीं था
  9. “Google” नाम स्पेलिंग में गलती की वजह से पड़ा गूगल के संस्थापक “Googol” नाम रखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग लिखने में हुई गलती के कारण “Googol” का “Google” हो गया
  10. Google पर प्रति सेकंड गूगल पर 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है
  11. गूगल में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती है, जो अभी तक एक हजार से ज्यादा डूडल post कर चुकी है. डूडल एक खास तरह का लोगो होता है, जो गूगल पर किसी भी खास दिन या किसी बड़े व्यक्ति की याद पर लगाया जाता है. 
  12. गूगल के दफ्तर में 200 बकरियां नौकरी करती हैं गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में इनोवेशन के काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है इसीलिए Google ने लॉन की घास की सफाई के लिए बकरियों को लगाया है। इससे घास की ट्रिमिंग होती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है।
  13. Google पर किये गए सर्च का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिखने के लिए 200 से भी अधिक बातों का ध्यान रखा जाता है एंव सेकंड के कुछ हिस्से में इन मापकों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्रदर्शित कर दिए जाते है|
  14. गूगल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है, उतना डाटा अगर अापको सेव करना हो तो आपको एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी
Interesting Facts about Google in Hindi, Amazing facts & Interesting facts, google random facts, Crazy Facts You Never Knew About Google, Google Facts, top facts about google, google search facts, things google can do, all about google, history of google, history of google essay

Leave a Comment

Close Subscribe Card