20 interesting facts about Facebook in Hindi – 20 रोचक तथ्य फेसबुक के बारे में

आज Facebook को हर कोई Use कर रहा है, कुछ ही सालों में Facebook पूरी दुनियॉ पर छा गया है, यहॉ तक कि कमाई के मामले में इसने गूगल को भी पीछे छोड दिया है, अाईये जानते हैं 20 interesting facts about Facebook in Hindi – 20 रोचक तथ्य फेसबुक के बारे में 

strange amazing facts about Facebook in Hindi – फेसबुक के आश्चर्यजनक रोचक तथ्य

  1. विश्व के प्रति 13 व्यक्तियों में से 1 फेसबुक का सदस्य है
  2. USA में इंटरनेट प्रयोग करने वालों में से 71.2 % फेसबुक (Facebook) के सदस्य हैं
  3. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 18,51,000 स्टेटस अपडेट किये जाते हैं
  4. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 10,00,000 अपडेट्स लाइक तथा शेयर किये जाते हैं
  5. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 14,84,000 event invites पोस्ट किये जाते हैं
  6. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 27,16,000 फोटो अपलोड किये जाते हैं
  7. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 13,23,000 फोटो टैग किये जाते हैं
  8. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 1.972 मिलियन फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तथा स्वीकार किये जाते हैं
  9. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 27,16,000 मेसेज भेजे जाते हैं
  10. फेसबुक में प्रति 20 मिनट में लगभग 10.2 मिलियन कमेंट्स पोस्ट किये जाते हैं
  11. फेसबुक में प्रति सदस्य औसतन 130 फ्रेंड्स हैं
  12. 18 से 34 वर्ष की उम्र वाले फेसबुक सदस्य सुबह नींद खुलने के बाद सबसे पहला काम फेसबुक चेक करने का ही करते हैं
  13. फेसबुक सदस्य प्रतिदिन लगभग 20 मिलियन एप्लीकेशन इंस्टाल करते हैं
  14. इस समय फेसबुक पर 3 करोड़ मृत लोगों के अकाउंट भी पाए गए हैं और एक अनुमान के मुताबिक अगले 100 सालों में यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंचने वाला है
  15. फेसबुक पर ‘लाइक’ बटन हर मिनट 18 लाख बार हिट होता है
  16. 1 मिलियन से अधिक वेबसाइट्स अलग अलग तरह से फेसबुक से जुड़ी हुई है
  17. मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है। अगर आप फेसबुक के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा
  18. और यदि आप ऐसे ही फेसबुक के URL के आगे नंबर 5 और 6 नंबर URL के पीछे लगाने से आप क्रिस हग्स और डस्टिन मोस्कोविट्ज के पेज तक पहुंच जाएंगे। ये दोनों फेसबुक के सह-संस्थापक और मार्क के रूममेट्स हैं
  19. फेसबुक का नीले रंग को होने के पीछे भी एक कारण है क्योकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का कलर ब्लाइंडनेस नामक बीमारी है इसी कारण फेसबुक के का रंग नीला रखा गया है
  20. आप कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं

bad facts about facebook, funny facts about facebook, amazing facts about facebook, facts about facebook addiction, what is facebook, facts about facebook users, history of facebook, funny facts about facebook users, Fascinating Facebook Facts in hindi, strange amazing facts, unknown facts






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Leave a Comment

Close Subscribe Card