information about Project Loon India in hindi- प्रोजेक्ट लून के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

दुनियॉ की जानीमानी कंपनी गूगल ने हाल ही में प्रोजेक्ट लून की शुरूआत की है जिसका संबंध गॉवों और दूर-दराज के इलाकों में इ्ंटरनेट सेवाएं प्रदान करने से है यह परियोजना लगभग 780 वर्ग मील क्षेञ के साथ दुनियॉ की दो-तिहाई आबादी यानी 418 अरब ग्रामीण लोगों को ध्यान में रखकर आरम्भ की गई है, अाईये जानते हैं इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –

Fact about google loon

  • गुब्बारे के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराने वाले प्रोजेक्ट लून की शूरूआत गूगल ने 2011 में की थी 2013 में न्यूजीलैंड के लिस्टन में पहली बार 30 गुब्बारे उडाकर इसका परीक्षण किया था इसके बाद 2014 में ब्राजील और फ्रॉस में इसके सफल परीक्षण किए गए
  • लून परियोजना आसमान में उडने वाले गुब्बारो का एक नेटवर्क होगा जिसमें एक गुब्बारा लगभग 15 मीटर व्यास का होगा जो हवा में 100 दिन तक रहेगा और अपने आसपास 40 किमी के दायरे में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगा
  • प्रोजेक्ट लून के लिए 49 फीट ऊॅचे और लगभग 39 फीट व्यास के सुुपर प्रेशर बैलून का उपयोग किया जाता है सुपर प्रेशर बलून में एक बॉक्स लगाया जाता है जिसमें सर्किट बोर्ड रेडियो एंटीना यूबीक्विट नेटवर्क सिस्टम और सोलर बैटरी रखी जाती है
  • बैटरी को चार्ज करने के लिए बेलून में सोलर पैनल भी लगे होते हैं इन उपकरणों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के ग्राउंड बेस से जोडा जाता है यहॉ से सिग्नल ब्रॉडकास्ट के जाते हैं ये सिग्नल्स ग्राउंड पर प्राप्त किये जाते हैं बैलून को लगभग 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर रखा जाता है
  • प्रोजेक्ट लून के माध्यम से इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए गूगल ने भारत संचार निगम लिमिटेड से साझेदारी की है जो राज्य में दूरसंचार सेवा प्रदान करता है
  • प्रोजेक्ट लून से इंटरनेट हासिल करने वाला पहला देश न्यूजीलैंड है ब्राजील दूसरे नंबर पर आता है हाल ही में श्रीलंका ने भी गूगल को सहमति प्रदान की कर दी है इंडोनेशिया प्रोजेक्ट लोन के तहत इंटरनेट पाने वाले देशों में चौथे स्थान पर आएगा और भारत का स्थान पांचवा होगा
What is Google’s Project Loon?, Google’S Project Loon In India, must know facts about Google’s ‘Project Loon, facts that you must know about the Google Project Loon, Facts and Figures

Leave a Comment

Close Subscribe Card