गूगल क्रोम में आये ये एरर तो ऐसे करें ठीक [How to fix Clock error ‘Your clock is behind’ Chrome]

कभी गूगल क्रोम चलाते समय एक समस्या अचानक आ जाती है और वह है ‘Your clock is behind’ यह एरर आने की वजह से गूगल की कोई भी साइट जैसे जीमेल, गूगल सर्च और अन्य सेवायें नहीं चल पाती है, आईये जानते है इस समस्या का क्या कारण हो सकता है और इसे कैसे ठीक किया जाये – 
How to fix Clock error ‘Your clock is behind’ Chrome
यह problem तक आती है जब आपके कंप्यूटर की घडी सही नहीं चल रही हो, कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपके मदरबोर्ड का सेल ( motherboard battery) भी खराब हो गयी हो, इसलिये सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर का डेट और टाइम चैक करें, क्या वो सही है? अगर वो सही नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट कर दें, ऐसा करने से आपका ये एरर Your clock is behind ठीक हो जायेगा। लेकिन ध्यान दें अगर अापके मदरबोर्ड का सेल ( motherboard battery) खराब है तो कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के बाद भी यह ऐरर‍ फिर आ जायेगा। इसका सबसे बढिया तरीका यह है कि अाप मदरबोर्ड का सेल ( motherboard battery) बदलवा लें। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card