computer questions for competitive exams in hindi – कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं से जुडें कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍य जो अक्सर पूछे जाते हैं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


  1. घरेलू उपभोक्‍ताओें के लिये सर्वप्रथम IBM कम्‍पनी ने कम्‍प्‍यूटर बनाया
  2. अमेरिका में कम्‍प्‍यूटर यूजर्स की संख्‍या विश्‍व में सबसे ज्‍यादा है
  3. कम्‍प्‍यूटर में प्रयाेग किये जाने वाला शब्‍द डाटा अव्‍यवस्थित तथ्‍य है जबकि सूचना एक व्‍यवस्‍िथत डाटा है
  4. कम्‍प्‍यूटर को कार्य करने के लिये दिये गये आदेशों को कमांड कहते हैं 
  5. 2 दिसम्‍बर प्रति वर्ष कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है 
  6. प्रथम गणना मशीन का निर्माण 1682 में फ्रांस में किया गया था
  7. प्राचीन समय में आंकिक गणना करने के लिये अबेकस का प्रयोग किया जाता था जिसका अविष्‍कार प्राचीन बेबीलोन में हुआ था
  8. 1890 में अमेरिकी जनगणना में पहली बार विघुत चलित यंञ का प्रयोग किया गया था, जिसका नाम सेंसस टेबुलेटर था
  9. 1970 में इंटेल कम्‍पनी दवारा पहली बार एक चिप बनाई गई जिसका नाम इंटेल-4004 था, इसी चिप से छोटे आकार के कम्‍प्‍यूटर बनाना संभव हुआ
  10. युनिवैक पहला कम्‍प्‍यूटर था जिसका प्रयोग व्‍यापारिक उपयोग और अन्‍य सामान्‍य कार्य हेतु किया गया

computer questions and answers for competitive exams in hindi

Leave a Comment

Close Subscribe Card