What is terabyte in hindi यह टैराबाइट क्‍या है

समय मापने के लिये सैकेण्‍ड, आवाज को नापने के लिये डेसीबल, दूरी को नापने के लिये मि0मि और वजन को नापने के लिये ग्राम जैसे मात्रक हैं, इसी प्रकार कम्‍प्‍यूटर की दुनिया में स्‍टोरेज क्षमता का नापने के लिये भी मात्रकों का निर्धारण किया गया है, आइये पहले कम्‍प्‍यूटर की दुनिया में स्‍टोरेज क्षमता के मात्रक-

सबसे लघु इकाइयों से शुरू करते है। कम्‍प्‍यूटर की मैमोरी की सबसे छोटी ईकाई होती है बिट (bit) जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो निर्माण होता है तो उसे निब्‍बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्‍बल = 4 बिट बाइट (Byte) 8‍ बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं।
सामान्‍यत एक जब आप एक अंक या अक्षर अपने कम्‍प्‍यूटर में टाइप करते हैं तो उसको एक बाइट से व्‍यक्‍त किया जाता है या सीधे शब्‍दों में कहें तो वह एक बाइट के बराबर जगह घेरता है।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


यानी 1 बाइट = 8 बिट = 2 निब्‍बल

इस प्रकार लगभग 11099511627776 बाटइ के समूह को टैराबाइट कहा जाता है और एक टैराबाईट में लगभग 20 लाख एम0पी03 को स्‍टोर किया जा सकता है।

  • A kilobyte is 103 or 1,000 bytes.
  • A megabyte is 106 or 1,000,000 bytes. = 1024 kilobyte
  • A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
  • A terabyte is 1012 or 1,000,000,000,000 bytes.= 1024 gigabyte
  • A petabyte is 1015 or 1,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 terabyte
  • An exabyte is 1018 or 1,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 petabyte
  • A zettabyte is 1021 or 1,000,000,000,000,000,000,000 bytes.= 1024 exabyte
  • A yottabyte is 1024 or
    1,000,000,000,000,000,000,000,000 bytes. = 1024 zettabyte

Leave a Comment

Close Subscribe Card