[New Gaming Technology – Augmented Reality] नई गेमिंग तकनीक – ऑगमेंटेड रियलिटी

पिछली पोस्‍ट में हम वर्चुअल रिएलिटी के बारे में आपको बता चुके हैं, जिसमें काफी हद तक डिजिटल गेमिंग की दुनिया को बदलकर रख दिया है आज हम जानेगें ऐसी ही एक नयी तकनीक ऑगमेंटेड रिएलिटी के बारे में –

What is Augmented Reality (ऑगमेंटेड रियलिटी)

ऑगमेंटेड रियलिटी वर्चुअल रिएलिटी का ही दूसरा रूप है, इस तकनीक में आपके आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कंप्‍यूटर जनित वातावरण तैयार किया जाता हैं। यानि आपके आसपास के दुनिया के साथ एक और आभासी दुनिया को जोडकर एक वर्चुअल सीन तैयार किया जाता है, जो देखने में वास्‍तविक लगता है यानि आप वास्तविक दुनिया और आभासी दुनिया बीच फर्क नहीं बता सकते हैं। आज के समय में ऑगमेंटेड रियलिटी का प्रयोग डिजिटल गेंमिग, शिक्षा, सैन्य प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग डिजाइन, रोबोटिक्स, शॉपिंग, और चिकित्‍सा के क्षेञ में किया जा रहा है।  इसकी कई सारी एप्‍लीकेशन प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध है अगर आप प्‍लेस्‍टोर पर Augmented Reality सर्च करें तो आपको ढेर सारी एप्‍लीकेशन मिल जायेंगी। 
कैसा लगेगा कि आपकी कंप्‍यूटर टेबल या घर के फर्श चलते-फिरते पर ढेर सारे डायनासोर आ जायें या एलियन और फिर और कुछ यह सब आज के समय में संभव है ऑगमेंटेड रियलिटी की वजह से, बस अपना फोन उठाईये और प्‍ले स्‍टोर से ये गेम्‍स डाउनलोड कीजिये और ऑगमेंटेड रियलिटी का मजा उठाइये – 

  1. Park AR Augmented Reality Game
  2. Augmented Reality Maze
  3. Real Dragon Pet
  4. Augmented Reality Try it Free
  5. AR DINOSAUR
ऑगमेंटेड रियलिटी के और क्‍या-क्‍या प्रयोग हैं जानने के लिये यह वीडियो देखें – 

augmented reality definition, what is augmented reality technology, what is augmented reality in education, what is virtual reality, examples of augmented reality, what is augmented reality used for, what is augmented reality marketing, how does augmented reality work, augmented reality, augmentedreality, augmented reality companies

Leave a Comment

Close Subscribe Card