[Best Online Math solver] ये हैं बेस्ट ऑनलाइन मैथ सॉल्वर

गणित के कठिन सवाल के अच्‍छे अच्‍छों के सिर को चकरा देते हैं, अगर Algebra, Geometry, Trigonometry, Calculus और Statistics हल करने हों। गणित के सभी सूत्र याद रखना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अब आप अपनी सभी मैथ प्रॉब्लम हल करने के लिये ऑनलाइन मदद भी ले सकते हैं, ऐसी कई सारी वेबसाइट और एप्‍लीकेशन हैं जो आपको math teacher की तरह ही आपके math problem solve करेगें –

[Best Online Math solver] ये हैं बेस्ट ऑनलाइन मैथ सॉल्वर

Mathway.com – यह साइट आपको ऑनलाइन Basic Math, Pre-algebra, Algebra, geometry, trigonometry, calculus, and statistics के साथ Chemistry के Question हल करने में आपकी मदद करेगी और वह भी Step by Step। यहॉ बस आपको बस अपनी मैथ प्रॉब्लम बतानी है, जिसके लिये यहॉ पर कई सारे टूल्‍स दिये गये हैं। 
Cymath.com – यह साइट भी बहुत उपयोगी है, यहॉ एक text box दिया गया है, जहॉ आपको अपना सवाल टाइप करना है, टाइप करने के लिये Math Keyboard दिया गया है। इसके साथ Math solve करने के लिये एक Method List भी दी गयी है, जिसमें complete the square, differentiate, evaluate, expand, facto, graph, integrate, prime factorization और simplify Method  दिये गये हैं, आप जिस Method से सवाल हल करना चाहें उसे सलेक्‍ट कर लीजिये और solve बटन पर क्लिक कीजिये। 
Mathpapa.com- यह एक बेहतरीन Algebra Calculator है, यहॉ आप algebra problems को step-by-step Solve कर सकते हैं, यहॉ दिये गये text box में अपना सवाल टाइप कीजिये और calculate it बटन पर क्लिक कीजिये।
Photomath – यह एक कैमरा कैलकुलेटर एप्‍प है, जो android और iphone दोनों प्‍लेटफार्म के लिये बनाई गयी हैं। यह रियल टाइम में आपकी math problem को solve करने का दावा करती है। अगर कोई मैथ का सवाल आपसे नहीं हो रहा है तो बस इस एप्‍प का अपने स्‍मार्टफोन में डाउनलोड कीजिये और उसका फोटो खींच लीजिये, ये एप्‍प आपको रियल टाइम में उसका answers देगी। इसे आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। 
AutoMath Photo Calculator – यह भी एक कैमरा कैलकुलेटर एप्‍प है, इससे भी जो मैथ का सवाल आपसे नहीं हो रहा है उसका फोटो ख्‍ाीचियें और उसका answers देगी, लेकिन अगर सवाल अपने फोन से हल नहीं किया जा सकता है तो यह उस सवाल को किसी मैथ ट्यूटर के पास भेजेगी और उसका उत्‍तर आपको उपलब्‍ध करायेगी। इसे आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। 
geometry solver, problems solver, solve this problem, mathematics, algebra, math problem, maths problem solve, free math problem solver, maths question solver

Leave a Comment

Close Subscribe Card