कीजिये माउस और की-बोर्ड को रिकार्ड – [Best Mouse and Keyboard Recorder]

आपने पिछली पोस्‍ट में प्रॉब्लम स्‍टेप रिकार्डर प्रोग्राम के बारे में बताया था, जिससे आपके द्वारा कंप्‍यूटर में की गयी हर गतिविधि रिकार्ड हो जायेगी और लेकिन इसका प्रयोग दोबारा नहीं किया जा सकता है लेकिन एक ऐसा प्रोग्राम भी है जो आपकी की-बोर्ड और माउस हर गतिविधि को रिकार्ड कर उसे दोबारा दोहरा सकता है-

यह एक ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है, इसका नाम है माउस रिकॉर्डर। यह न केवल माउस की गतिविधियों और प्लेबैक को रिकॉर्ड्स करता है बल्कि यह आपके की-बोर्ड के कीस्ट्रोक्स और टेक्स्ट इनपुट को भी रिकार्ड करता है। यानि आप आपको बार-बार कोई काम करते हैं तो उसे रिकार्ड कर लीजिये – 
यह आपके द्वारा कंप्‍यूटर पर किये गये हर क्लिक को, हर माउस मूवमेंट को और हर की-बोर्ड स्‍क्रोक को उसी अंदाज में प्‍ले करता है, जिस तरह आपने रिकार्ड किया था, कभी-कभ्‍ाी हमें एक ही काम बार-बार करना पडता है, यह प्रोग्राम उस समय काफी काम का साबित हो सकता है, फोटोशॉप में काम करने वाले इसकी अहमियत समझ सकते हैं । इसको डाउनलोड करने के लिये mouserecorder.com पर जाइ्ये 

Leave a Comment

Close Subscribe Card