फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें यहॉ से – Download Free Software

अगर अाप भी अपने कंप्‍यूटर के लिये फ्री सॉफ्टवेयर तलाश रहे हैं तो आपके लिये हम कुछ ऐसी साइट्स की जानकारी लाये हैं जिनसे अाप अपने कंप्‍यूटर के लिये सभी उपयोगी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं तो अाईये जानते हैं – 


मुफ्त कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले हम जान लेते हैं कि फ्री सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं आपको बता दें कि इंटरनेट पर कई तरह के फ्री सॉफ्टवेयर की भरमार हैं लेकिन डाउनलोड करने से पहले जान लीजिये कि कौन-कौन से प्रकार के होते हैं ये मुफ्त सॉफ्टवेयर और इनकी क्‍या विशेषतायें होती हैं – 
  1. फ्रीवेयर – पूरी तरह से निशुल्‍क  
  2. शेयरवेयर – कुछ समय के लिये निशुल्‍क बाद में अच्‍छा लगे तो खरीद लीजिये 
  3. ट्रायल – पेड सॉफ्टवेयर के मुकाबले कुछ ही फीचर्स काम करते हैं
  4. बीटा – यूजर्स के फीडबैक के लिये कुछ सॉफ्टवेयर फ्री दिये जाते हैं जिससे उनकी कमियाॅ पता चल सकें
  5. ओपन सोर्स – मुक्त स्रोत अथवा ओपन सोर्स फ्रीवेयर के तरह पूरी तरह से निशुल्‍क, इसके सोर्स कोड में बदलाव कर इसे कैसे भी प्रयोग किया जा सकता है – जैसे एंड्रॉइड और लिनक्स 

फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें यहॉ से – 

  1. Filehippo.com- अगर आप फ्रीवेयर, शेयरवेयर और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं तो फाइल हिप्पो आपके बेस्‍ट है, यहॉ ढेरों फ्री सॉफ्टवेयर कैटेगरीज के हिसाब से दिये गये हैं, साथ ही फाइल हिप्पो अपडेट चेकर से अाप अपने कंप्‍यूटर के सभी पुराने सॉफ्टवेयर को आसानी से अपडेट भी कर पायेगेंं। अगर अापको किसी सॉफ्टवेयर के पुराने वर्जन की अावश्‍यकता है तो वह भी आपको फाइल हिप्पो पर मिल जायेगा।
  2. Download.cnet.com –  यहॉ भी ढेरों सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध हैं। यहॉ विंडोज, मैक, आईओएस और एंड्रॉयड के लिये अलग-अलग कैटेगरी दी गयी हैं। 
free software for pc download full version,  free software for windows 7 , free software for pc full version, free software download

Leave a Comment

Close Subscribe Card