[How to get Windows Cortana For Android] विंडोज कोर्टाना यूज करें एंड्रॉयड पर

अभी तक अाप अपने एंड्रॉयड फोन पर वॉयस असिस्‍टेंट प्रोग्राम गूगल नाउ का प्रयोग कर रहे थे। लेकिन पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 लॉच किया है। जिसके साथ विंडोज 10 के लिये खास तौर पर बनाये गये वॉयस असिस्‍टेंट प्रोग्राम कोर्टाना को भी लॉच किया गया। कोर्टाना इं‍टेलिजेंट पर्सनल वॉयस असिस्‍टेंट है। जिससे आप कोई भी प्रश्‍न पूछ सकते हैं और कोर्टाना बडे अलग ही अंदाज में उनके जबाब आपको देता है। आप कोर्टाना से “What is your name” या “Who created you” जैसे प्रश्‍न भी पूछ सकते हैं-

जो लोग विंडोज मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं वह कोर्टाना को अच्‍छी तरह से जानते होगें लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिये भी कोर्टाना उपलब्‍ध है, लेकिन यह अभी टेस्टिंग वर्शन है, इसे प्‍ले स्‍टोर से कैसे डाउनलोड करना है आईये जानते हैं – 

  • यहॉ अापको BECOME A TESTER का बटन दिखाई देगा इस पर टैब/क्लिक कीजिये। 
  • अब आपको यहाॅ प्‍ले स्‍टोर से कोर्टाना डाउनलोड करने का लिंक दिया जायेगा इस पर टैब/क्लिक कीजिये और डाउनलोड कीजिये।
  • इस तरह से अाप टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्‍सा भी बन जायेगे लेकिन अाप भी इस प्रोग्राम को छोड सकते हैं इसके लिये एप्‍प को अनइस्‍टॉल कर दें। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card