[best battery saver software for android phone] एंड्रॉयड फोन की बैटरी बचायें इस बैटरी सेवर से

बैटरी आपके एंड्रॉयड फोन की जान होती है और जब यह बार-बार डाउन होने लगती है तो यह जान निकाल भी देती है। जब कोई जरूरी काम करना हो और बैटरी जाने वाली हो तो बस पूछिये मत लगता है ऐसा लगता है कि सॉस लेने के लिये ऑक्‍सीजन की माञा कम पड गयी हो और यह परेशानी किसी एक व्‍यक्ति की नहीं है। उन सभ्‍ाी की है जिसके पास स्‍मार्ट फोन है अौर जाहिर ही बात है जब स्‍मार्टफोन पास में हो तो कॉल्‍स के अलावा ईमेल, गेंमिग, सोशल नेटवर्किग और दोस्‍तों से चैटिंग तो होती ही है अौर इस सब में खर्च होती है आपकी बैटरी।लेकिन एक टूल है जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकता है-

वैसे तो एंड्रॉयड फोन में बैटरी सेवर मोड दिया गया होता है पर वह इतना अच्‍छा काम नहीं करता है, लेकिन अगर अाप इस अवास्ट बैटरी सेवर एप का यूज करें तो अाप अपनी बैटरी को पूरे दिन आराम से चला सकते हैं – 
  • अवास्ट बैटरी सेवर को आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैंं। 
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसे अॉटोमेटिक मोड में लगा दीजिये। 
  • अवास्ट बैटरी सेवर अापके फोन का अॉटोमैटिक पावर मैनेजमेन्‍ट कर देगी। 
  • इसमें बैटरी बचाने के लिये अॉटोमैटिक ऑप्टीमाइज़्ड मोड दिये गये हैं, जैसे नाइट मोड, इमरजेंसी मोड। 
  • इससे अापके एंड्रॉयड फोन की बैटरी 30 प्रतिश्‍ात अधिक चल सकती है। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card