Make your Android phone intercom and walkie-talkie एंड्रॉयड फोन काे बनाईये इंटरकॉम और वॉकी टॉकी

मान लीजिये लीजिये आप छत पर टहल रहे हैं और आपको नीचे से कुछ मॅगाना है, तो इसके लिये या तो आप आवाज देंगे या मोबाइल पर एक कॉल करेगें। लेकिन अगर आपके पास एक वॉकी टाॅकी (walkie-talkie ) हो तो काम और भी अासान हो जायेगा बिना पैसे खर्च किये आप बात कर पायेगें। ये काम आप अपने एंड्रॉयड फोन काे इंटरकॉम और वॉकी टॉकी (intercom and walkie-talkie ) में बदल कर सकते हैं। कैसे ? आईये जानते हैं – Make your Android phone intercom and walkie-talkie

Best Walkie talkie Android apps for your phone – एंड्रॉयड फोन काे इंटरकॉम और वॉकी टॉकी में बदलिये इस तरीके से

  • आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। 
  • ध्‍यान दीजिये यह एप्‍लीकेशन दोनों फोन में होनी चाहिये। 
  • इसके बाद अापको बस दोनों मोबाइल को पेयर कीजिये। यह बहुत आसान है। 
  • इंटरकॉम फॉर एंड्रॉयड एप्‍लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन को एक साधारण वॉकी टॉकी (दो तरह रेडियो) में बदल देता है।
  • इसके लिये इंटरनेट की जरूरत कोई जरूरत नहीं है। यह केवल वाई-फाई और ब्‍लूटूथ का प्रयोग करता है।
  • साथ ही इसके लिये किसी प्रकार के रजिस्‍ट्रेशन की कोई अावश्‍कता भी नहीं है। 
  • आप इससे 100 मीटर / 238 फुट के दायरे में बात कर सकते हैं।
  • चूंकि यह एप्‍प इंटरनेट का यूज नहीं करती है इससे अापको डेटा बर्बाद नहीं होगा।
Intercom for Android, walkie-talkie app for android, real walkie talkie app android,  walkie talkie app google play, walkie talkie app for android, walkie talkie app for android without service, walkie talkie app for android without internet, best walkie talkie app android, walkie talkie app bluetooth

Leave a Comment

Close Subscribe Card