[Excel 2007: Learn the cell formatting and format printer] एक्सेल 2007 : जानें सेल फोर्मैटिंग एंड फॉर्मेट प्रिंटर

माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास शुरू हो चुकी हैं, काफी लोगों ने पहले से ही सबस्‍क्राइब कर रखा है। जब भी कोई नया वीडियो इस चैनल पर अपलोड किया जायेगा उसकी सूचना अापको ईमेल द्वारा स्‍वंय मिल जायेगी। यहॉ आपको सभी वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में मिलेगें। स्‍मार्ट क्‍लास में अभी एक्‍सल 2007 वीडियो ट्यूटोरियल शुरू हो चुके हैं- 

यदि आपने अभी भी माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास जॉइन नहीं किया है तो जॉइन कीजिये अौर लाभ उठाईये, जॉइन करने के बारे में अधिक जानकारी के लिये हमारे माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास पेज पर जायें। 

जानें एक्‍सेल की बेसिक बातें अौर सेल फोर्मैटिंग के साथ फॉर्मेट प्रिंटर का इस्‍तेमाल

इन वीडियो में आपको एक्‍सेल 2007 में बेसिक जानकारी के साथ-साथ सेल फोर्मैटिंग एंड फॉर्मेट प्रिंटर के बारे में जानकारी दी जायेगी जैसे – 
  1. रॉ अौर कॉलम क्‍या होते हैं ?
  2. सैल क्‍या होता है ?
  3. सैल में डाटा कैसे फीड करते हैं ?
  4. सेल फोर्मैटिंग क्‍या होती है ?
  5. फॉर्मेट प्रिंटर यूज कैसे करते हैं ? 

Leave a Comment

Close Subscribe Card