how to make auto list and custom list in excel – वीडियो ट्यूटोरियल : एक्‍सल में ऑटोलिस्‍ट और कस्‍टम लिस्‍ट कैसे बनायें

एक्‍सल में ऑटोलिस्‍ट और कस्‍टम लिस्‍ट बडें काम के अाप्‍शन हैं। यदि किसी लिस्‍ट का प्रयोग आप बार-बार करते हैं, तो आपको उसे टाइप करने की जरूरत नहीं है। बस अपनी कस्‍टम लिस्‍ट तैयार कीजिये और कितनी भी बार उसे प्रयोग कीजिये। इसी प्रकार अॉटोलिस्‍ट भी होती है, यहॉ बस एक्‍सल को बताना हाेता है कि आप किस पैटर्न की लिस्‍ट बनाना चाहते हैं और एक्‍सल उसे तैयार कर देता है, जैसे नम्‍बर, तारीख, साल या टाइम कुछ भी हो आप ऑटोलिस्‍ट का प्रयोग कर ये सब बना सकते हैं, बिना टाइप किये और टाइम खराब किये –

जानें कैसे तैयार करें एक्‍सल में ऑटोलिस्‍ट और कस्‍टम लिस्‍ट  –

इस वीडियो में आप सीखेगें कि एक्‍सल में ऑटोलिस्‍ट और कस्‍टम लिस्‍ट कैसे तैयार करते हैं, जैसे – 
  1. ऑटो लिस्‍ट में किन-किन चीजों की लिस्‍ट अपनेआप तैयार होती है। 
  2. कस्‍टम लिस्‍ट कैसे तैयार करते हैं और इसका यूज कहॉ करते हैं। 
How to Create Custom AutoFill Lists in Excel, how to make auto list in excel, How to automatically create filtered list from Excel, Automatic List Numbering, Excel Custom Lists

Leave a Comment

Close Subscribe Card