how to share data from phone to computer in Hindi – रॉकेट की गति से कीजिये डाटा श्‍ोयर

कभी-कभी अापको अापके दोस्‍त के फाेन में कोई अच्‍छी मूवी या एप्‍लीकेशन मिलती है और अाप उसे अपने फोन में ट्रांसफर करने काे कहते हैं तो साधारण तौर पर अाप ब्‍लूटूथ का यूज करते हैं, जिससे घंण्‍टों लग जाते हैं कोई छोटा सा डाटा श्‍ोयर करने में भी, लेकिन अब मोबाइल डाटा ट्रांसफर का आसान तरीका है, जिससे आपको मिलेगी गजब की डाटा ट्रांसफर स्पीड और एक फोन से दूसरे फोन में या कंप्‍यूटर में बडें आराम से डाटा शेयर किया जा सकता है – 

इस बेहतरीन मुफ्त एंड्राइड ऐप का नाम है शेयर-इट, इसे अाप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, SHAREit की खासियत यह है कि इसे किसी प्रकार के नेटवर्क की आवश्‍यकता नहीं होती है यह अापके फोन के वाई-फाई का उपयोग करती है, यह बहुत छोटी और पावरफुल एप्‍लीकेशन है, जो बडे से बडे डाटा को वाई-फाई का यूज करके किसी भी फोन से कंप्‍यूटर और कंप्‍यूटर से फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकती है। इसकी बेस्‍ट डाटा ट्रांसफर स्‍पीड 20MBps है। इस स्‍पीड पर 100MB डाटा लगभग 5 सेकेण्‍ड में और 1Gb डाटा लगभग 1 मिनट में ट्रांसफर किया जा सकता है। 
Best Data or File Sharing Apps for Android, How To Transfer Files From Android To PC, Data or File Sharing Apps for Android To PC

Leave a Comment

Close Subscribe Card