[how to Run Firefox OS Simulator via Browser] मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ओएस चलायें अपने ब्राउजर में


आप अभी तक अपने स्मार्टफोन में गूगल के एंड्रॉयड और माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे थे, लेकिन अब मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ओएस भी मैदान में आ चुका है। मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स का दावा है कि आपको साथ आपको फ़ायरफ़ॉक्स ओएस के साथ सबसे सस्‍ते स्मार्टफोन्स उपलब्‍ध करायें जा रहे है साथ ही साथ अब यह वेब ब्राउज़र टेलीविज़न के लिये भी उपलब्‍ध है। अगर एंड्रॉयड या विंडोज फाेन है और आप फ़ायरफ़ॉक्स ओएस को ट्राय करना चाहते हैं तो आपको फोन खरीदने की जरूरत नहीं है –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


फ़ायरफ़ॉक्स ओएस का सिम्युलेटर ऑनलाइन उपलब्‍ध है, यानि आप अपने ब्राजउर में ही इस ओएस को चला कर देख सकते हैं और अगर कुछ खूबी नजर आये तो अागे का विचार तो आपके पास सुरक्षित है।

फ़ायरफ़ॉक्स ओएस का सिम्युलेटर ऑनलाइन कैसे चलायें – 

  • यहॉ RUN पर क्लिक करें।
  • RUN पर क्लिक करने पर आपके ब्राउजर में स्‍नूप.नेट नाम का एक्‍सटेंशन डाउनलोड होगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें। एक्‍सटेंशन का साइज लगभग 50एमबी है। 
  • डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब दोबारा साइट पर जाईये और RUN पर क्लिक कीजिये। 
  • सिम्युलेटर खुल जायेगा। 
  • यहॉ आपको सिम्युलेटर बटन दिखाई देगा, जिसमें Stopped लिखा होगा, इस पर क्लिक करें अब यहॉ Running लिखा आ जायेगा। बस कुछ ही देर में फ़ायरफ़ॉक्स ओएस रन हो जायेगा। 
  • अगर आपको इंटरनेट कनेक्‍शन स्‍लो है तो यह कुछ टाइम ले सकता है। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card