Guidelines/tips for choosing a good password in Hindi – महिलाएं पासवर्ड बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर अाप इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किग साइट के उपयोग के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग या नेट बैंकिंग भी करती हैं या करने की सोच रहीं हैं। यह जान लें कि इन सब सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये अापको इंटरनेट पर अपना एकाउन्‍ट बनाना होता है, जिसमें आपकी गोपनीय जानकारी का उपयोग किया जाता है। इस एकाउन्‍ट की सुरक्षा का जिम्‍मा होता है आपके पासवर्ड पर और अगर पासवर्ड कमजोर हो तो आपके किसी भी एकाउन्‍ट को आसानी से हैक किया जा सकता है-

  • (1234, 12345, password, qwerty, 123456) अगर आप इन की-वर्ड को अपने पासवर्ड के रूप में प्रयोग कर रहीं है तो अाप बहुत बडी गलती कर रहीं हैं, यह दुनिया भर के यूजर्स द्वारा प्रयोग किये गये सबसे खराब पासवर्ड हैं, जिनको बडी आसानी से हैक किया जा सकता है। ऐसे पासवर्ड कभी ना बनायें। 
  • अगर अाप पासवर्ड के तौर पर अपना नाम, मोबाइल नम्‍बर, अपनी कार या स्‍कूटी का नम्‍बर या अपनी जन्‍मतिथि यूज करती हैं तो यह भी सेफ पासवर्ड नहीं है। इनका पता भी बडी अासानी से लगाया जा सकता है। 
  • सबसे पहले अपना पासवर्ड मजबूत बनायें। पासवर्ड कम से कम 8 या उससे ज्‍यादा अक्षर वाला होना चाहिये। 
  • पासवर्ड में अंग्रेजी के अपरकेस लैटर का प्रयोग होना चाहिये जैसे – A,B,C
  • पासवर्ड में अंग्रेजी के लोअरकेस लैटर का भी प्रयोग होना चाहिये जैसे – a,b,c
  • पासवर्ड में नम्‍बर का भी प्रयोग होना चाहिये – 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
  • पासवर्ड में इन प्रतीक चिन्‍हों का भी प्रयोग होना चाहिये – ~,!,@,#,$,%,^,&,*,(,),_,+….
    • अगर आप इन सभी अक्षरों मिलाकर पासवर्ड बनायेंगें तो वह कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा – 
      • Abc@1234,
      • Hki@#125c
      • GB#152$fv
  • आप जितना चाहें उतना मतबूत पासवर्ड बना सकती हैं, लेकिन यह आपको भी याद रहना चाहिये इस बात की ध्‍यान रहिये। इसलिये जब भी पासवर्ड बनायें उसे किसी डायरी में नोट कर लें। 
  • जीमेल को अधिक सिक्‍याेर करने के लिये 2-स्टेप वेरिफिकेशन का यूज करें, जिससे अगर आपका पासवर्ड अगर कोई हैक कर भी लेता है तो उसे खोल नहीं पायेगा। 
  • अगर आप नेट बैंकिग यूज करती है तो OPT (वन टाइम पासवर्ड) का प्रयोग करें, जिससे कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले एक सीक्रेट कोड आपके फोन पर भेजा जायेगा, उसी के बाद ट्रांजेक्शन पूरा होगा। बैंक में मोबाइल नंबर अवश्‍य रजिस्‍टर करायें जिससे ट्रांजेक्शन होने पर बैंक द्वारा उसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर भेजी जा सके। 
  • नेट बैंकिग यूज करते समय हो सके तो साइट पर दिये गये वर्चुअल की-बोर्ड का इस्‍तेमाल करें, जिससे हैकर कीलॉगर जैसे सॉफ्टवेयर से भी आपके पासवर्ड को हैक नहीं कर सकता है। कीलॉगर सॉफ्टवेयर आपके द्वारा की-बोर्ड से टाइप किये गये हर कीस्ट्रोक की जानकारी इकठ्ठा कर हैकर्स को भेज देता है, इससे अापकी अति महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे नेटबैंकिग पासवर्ड, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी जानकारी गलत हाथों में जाने का खतरा बना रहता है।
  • अगर आप साइबर कैफे या किसी दोस्‍त के घर नेट यूज कर रहीं हैं तो हमेशा लॉगआउट कीजिये और ध्‍यान रखिये कि आपका पासवर्ड नहीं उस कंप्‍यूटर के ब्राउजर में सेव तो नहीं हो गया है। अगर आपको लगता है कि अापको पासवर्ड किसी दूसरे कंप्‍यूटर में सेव हो गया है तो उसे घर आकर तुरंत बदल दें। 
  • हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आप किसी दूसरे कंप्‍यूटर पर अपना एकाउन्‍ट को खोलें तो कभी भी Remember my Password पर टिक न लगायें, इस तरह आपका पासवर्ड सार्वजनिक हो सकता है, और कोई भी व्‍यक्ति इसका दुरूपयोग कर सकता है।
internet security tips and tricks, basic internet security tips, internet banking security tips, internet security advice, Cyber Security Tips in hindi 

Leave a Comment

Close Subscribe Card