How to hide your phone number on Facebook in hindi – फेसबुक पर ऐसे छिपायें अपना मोबाइल नंबर

फेसबुक ने दुनिया के ज्‍यादातर नये और पुराने दोस्‍तों को अापस में जोड रखा हैं, आप फेसबुक पर कई सारे तरीके इस्‍तेमाल कर फेसबुक सर्च बार से दोस्‍तों को सर्च कर सकते हैं, जिसमें ईमेल आईडी, नाम अौर मोबाइल नंबर मुख्‍य हैं, ये कांटेक्ट इनफार्मेशन आपके दोस्‍तों तक सीमित रहे तब तक तो ठीक है। लेकिन अगर आपने सही प्राइवेसी सेंटिग यूज नहीं की है तो आपका ईमेल आईडी समेत आपका मोबाइल नंबर भी गलत हाथों में पड सकता है- 

आईये जानते हैं कि अपना नंबर और निजी जानकारियाँ फेसबुक पर कैसे छिपायें –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


  • फेसबुक में लॉगइन करें। 
  • टाइम लाइन पर जायें अौर यहॉ आपको अपने प्रोफाइल फोटो के नीचे आपकी निजी जानकारी दिख रही होगी। 
  • माउस का कर्सर इस पर ले जाईये, कर्सर ले जाने पर एडिट बटन हाईलाइट होने लगेगा, इस पर क्लिक कीजिये।
  • क्लिक करने पर आपका अबाउट वाला पेज ओपन हो जायेगा। 
  • यहॉ आपने अपनी जो भी निजी जानकारी डाली होगी वह दिखाई दे जायेगी जैसे – ओवरव्यू, वर्क एंड एजुकेशन, कांटेक्ट और बेसिक इनफार्मेशन, फॅमिली और रिलेशनशिप आदि। 
  • आप यहॉ कांटेक्ट और बेसिक इनफार्मेशन टैब पर क्लिक कीजिये। 

  • कांटेक्ट इनफार्मेशन दिखाई देगा, जहॉ अापका मोबाइल नंबर होगा। इसके सामने एडिट का बटन होगा। इस पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ अपने नंबर को अपने नंबर को “ओनली मी” पर सेट कर दीजिये। जिससे अापके अलावा और कोई आपका नंबर ना देख पाये। 
  • इसी तरह आप अपनी ईमेल अाइडी और बर्थडे जैसी जानकारी को भी छिपा सकते हैं। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card