[what is evernote web clipper in hindi] क्‍या आपके ब्राउजर में है एवरनोट वेब क्लिपर

आजकल की लाइफ इतनी भागदौड भरी हो गयी है, जिसमें सब कुछ याद रखना बहुत मुश्किल होता है। एेसे में हम चीजें याद रखने के दूसरे तरीके अपनाते हैं जैसे कुछ भी नोट कर लेना, जिससे वह चीज याद रखे लेकिन नोट करने के लिये कागज और पेन्सिल की जरूरत होती है और इस जमाने में कागज, पेन्सिल की जगह हमारे प्‍यारे स्‍मार्ट फोन ने ले ली है तो नोट करने का तरीका भी स्‍मार्ट हो गया है, इसीलिये दुनिया भर में लोग नोट-मेकिंग की पॉपुलर एप एवरनोट का यूज करते हैं-

क्‍या है एवरनोट ?

एवरनोट एप्‍लीकेशन में आप कुछ भी याद रखने के लिये रिमाइंडर नोट बना सकते हैं, नोट बनाने के लिये इसमें भरपूर आजादी मिलती है। आप टेक्स्ट साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स, वेवपेज या इमेज और ऑडियो नोट्स बना सकते हैं और उन्‍हें आसानी से शेयर भी कर सकते हैं- 

क्‍या है एवरनोट वेब क्लिपर

अगर आपको कोई आर्टीकल पसंद आता है और आप उसे अपने पास सेव रखना चाहते हैं चाहे वह वेबपेज स्‍क्रीनशॉट या पीडीएफ या और किसी रूप में हो तो एवरनोट वेब क्लिपर क्रोम एक्सटेंशन इस काम काे बहुत आसानी से कर सकता है यह आपको पेज को सेव करने के कई सारे टूल उपलब्‍ध कराता है अगर आप केवल सलेक्‍ट किये हुए हिस्‍से को सेव करना चाहते हैं तो वह सुविधा भी इसमें मौजूद है या अगर अाप पूरे पेज को भी सेव करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं साथ ही साथ आप अपने दोस्‍तों के मेल पर भी श्‍ोयर कर सकते हैं आप वेबपेज को पीडीएफ या इमेज फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं। एवरनोट वेब क्लिपर क्रोम एक्सटेंशन को आप क्रोम वेब स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


evernote web clipper tips, evernote web clipper ipad, evernote web clipper android, evernote web clipper iphone

Leave a Comment

Close Subscribe Card