पीडीएफ फाइल को काटिये बीच से

आजकल ज्‍यादातर Ebook PDF Format में Free Available हैं, जिनको बडी आसानी से Download किया जा सकता है, लेकिन यहॉ एक Problem आती है कि अगर हमें 100 Page की Ebook में कोई एक Page स्प्लिट या अलग करना हो तो यह बहुत ही मुश्किल काम है। क्‍योंकि PDF Redar में अलग से कोई 1 Page save करने का कोई Option नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Trick बता रहे हैं केवल google chrome की Help से किसी भी Ebook में से कोई भी Page अलग से save कर सकते हो, यानि अाप पीडीएफ फाइल पर भी कैंची चला सकते हो –

पीडीएफ फाइल को काटिये बीच से – In 1 Second Split a PDF file By Page Ranges 🔥  Super Trick 

  • सबसे पहले जिस भी Ebook को split  कराना है उस पर Right Click कीजिये और Menu में open with Option पर Click कीजिये।
  • यहॉ google chrome को Select कीजिये। इससे आपकी Ebook जो PDF Format में है वह google chrome  में Open हो जायेगी। अगर ऐसा ना हो तो google chrome का Latest Version Download कर लीजिये।
  • जब Ebook google chrome  में Open हो जाये तो Keyboard से Ctrl+P  दबायें।
  • इससे Print window Open हो जायेगी। यहॉ destination में Change पर Click कीजिये। 
  • अब यहॉ local destinations में Save as PDF को Select कीजिये।
  • अब page Option पर जाईये और वहॉ वह Page Number Fill कीजिये जो आपको अलग से Save करने हैं और उसके बाद Save पर Click कर दीजिये। 
  • इसी प्रकार अगर आपको केवल एक पेज अलग से सेव करना है तो केवल उस पेज का नम्‍बर यहॉ भरें और सेव करें। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card