गूगल ड्राइव पर पाईये 2 जीबी फ्री क्‍लाउड स्‍पेस

गूगल ड्राइव क्‍लाउड स्‍टोरेज के साथ-साथ और भी बहुत सुविधायें दे रही है, जिसमें इनबिल्‍ट फ्री ओसीआरए और 10 जीबी की फाइल को ईमेल के साथ अटैच भेजना जैसी चीजें श्‍ाामिल हैं अौर साथ ही साथ आप गूगल ड्राइव से प्रोफेशनल रिज्यूम या बायोडाटा भी बना सकते हैं, जिसके आप और अधिक क्‍लाउड स्‍टोरेज की आवश्‍यकता होगी। अब तक आपको गूगल ड्राइव पर एकाउन्‍ट बनाने पर 15 जीबी का स्‍पेस ही मिल रहा था, इसके अलावा अगर आपको इससे ज्‍यादा स्‍पेस की आवश्‍यकता हो तो उसके लिये आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी, जिसमें आपको 100 गीगाबाइट से लेकर 30 टैराबाइट तक का स्‍पेस मिल जायेगा, लेकिन अब एक छोटी सी फॉरमेलिटी पूरी कर आप फ्री में 2 जीबी का स्‍पेस पा सकते हैं – 

गूगल ड्राइव पर 2 जीबी फ्री क्‍लाउड स्‍पेस पाने के लिये अापको गूगल के एक छोटे से सिक्‍योरिटी चैकअप से गुजरना होगा, जिसमें मुश्किल से 2 मिनट का समय लगता है-
यह सिक्‍योरिटी चैकअप आपके एकाउन्‍ट को मजबूत बनाने के लिये और आपको ज्‍यादा सु‍रक्षित बनाने के लिये डिजायन किया गया है। 17 फरवरी, 2015 तक जो यूजर्स इस सिक्‍योरिटी चैकअप काे पूरा कर लेगें, गूगल ड्राइव की आेर से उनको 2 जीबी क्‍लाउड स्‍पेस फ्री दिया जायेगा। 2 जीबी क्‍लाउड स्‍पेस लगभग 28 फरवरी, 2015 के तक अापके एकाउन्‍ट में शामिल कर दिया जायेगा। 
largest free cloud storage, dropbox, best free cloud storage, skydrive, free cloud storage providers, best free cloud storage 2015, free cloud storage comparison, google free cloud storage, 2GB Free Cloud Storage, get more gigabytes, Free Online Storage

Leave a Comment

Close Subscribe Card