वाई फाई का फायदा उठायें लेकिन सावधान से

टेबलेट पीसी हो या एन्‍ड्राइड फोन, इन दोनों डिवाइसों में इन्‍टरनेट प्रयोग करने के लिये वाई फाई नेटवर्क आम बन गया है, वाई फाई की सहायता से इंटरनेट श्‍ोयर करना भी बहुत आसान हो गया है अब अाप किसी भी फोन को वाई-फाई राउटर या हॉटस्‍पाट में बदलकर आसानी से इंटरनेट शेयर कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप अन्‍य उपकरणों को भी वाई फाई की सहायता से कमाण्‍ड आदि दे सकते हैं, अब तो वाई फाई प्रिंटर का भी चलन शुरू हो गया है, लेकिन इसके साथ कई खतरे भी हैं, जिनके लिये अापको सावधानी बरतने की अावश्‍यकता है –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


how to make wifi security enabled

वाई फाई से ब्‍लूटूथ की तुलना में कई गुना तेजी से डाटा ट्रान्‍सफर किया जा सकता है, यह 1 सेकेण्‍ड में 60 MB डाटा ट्रान्‍सफर कर सकता है, साथ ही एक एक्‍सेस पाइंट (वाई राउटर/हॉटस्‍पॉट) से लगभग 30 यूजर कनेक्‍ट हाे सकते हैं, इसी वजह से यह यूजर्स की पहली पसंद बन गया है साथ ही हैकर्स की भी।

वाई वाई नेटवर्क जितना ज्‍यादा तेज है उतनी ही ज्‍यादा तेजी से हैक भी किया जा सकता है, इसके लिये अापको चाहिये कि आप सावधानी से इस नेटवर्क का प्रयोग करें –

  • फ्री वाईफाई का यूज करने से बचें, हैक करने पर अापके फोन की सारी जानकारी पलभर में हैकर्स तक पहुॅच सकती है, जिसके आपके पासवर्ड, तस्‍वीरें, बैंक की जानकारी भ्‍ाी हो सकती है।
  • हनिपॉट, जी हॉ यह हैकर्स द्वारा बनाया गया नकली वाई फाई नेटवर्क होता है, जिसे वह पब्लिक वाई फाई का नाम दे देेते हैं, इसे किसी भी मोबाइल फोन या लैपटॉप की सहायता से आसानी से बनाया जा सकता है, इससे भी अापकी निजी जानकारी चुरायी जा सकती है। 

कैसे रहें सुरक्षित – 

  • अगर आप किसी मॉल या काफी शॉप में फ्री वाईफाई का यूज करने जा रहे हैं, तो वहॉ के वाई फाई नेटवर्क को किसी से कन्‍फर्म कर लें, जिससे आप हनिपाॅट के चक्‍कर में फंसने से बच जायें। 
  • अगर आपका वाई ऑटोमैटिक कनेक्‍ट हो जाता है, तो इस आप्‍शन को बंद रखें। 
  • अगर अाप अपने घर या ऑफिस में वाई फाई हॉटस्‍पॉट का इस्‍तेमाल करते हैं तो पासवर्ड का प्रयोग अवश्‍य करें। 
  • किसी अनजान व्‍यक्ति के साथ अपना वाई फाई शेयर न करें। 

Public Wifi Security, How to Secure Your Wireless Network, Security, Stay Safe on Public Wi-Fi Networks, Staying safe, Security Wifi

Leave a Comment

Close Subscribe Card