पासवर्ड हैक होने पर भी कोई नहीं खोल पायेगा अापका एकाउन्‍ट – how to setup gmail 2 step verification in Hindi

अगर आपकाे लगता है कि अापका पासवर्ड हैक हो गया है या किसी दोस्‍त के ब्राउजर में सेव हो गया है और वह आपका एकाउन्‍ट को आसानी से ख्‍ाोल सकता है, तो इस समस्‍या से बचने के लिये और गूगल के सभी ख्‍ाातों को और भी ज्‍यादा सुरक्षित रखने के लिये आप google 2 step verification का प्रयोग कर सकते हैं, यह बहुत आसान है और इसे लगाने के बाद अापके सभी खाते और भी ज्‍यादा सुरक्षित हो जाते हैं –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


How To Setup Gmail 2 Step Verification in Hindi 

गूगल २-स्टेप वेरिफिकेशन लगाने के लिये कुछ आसानी स्‍टेप हैं –

  • यहॉ अपना मोबाइल नम्‍बर डालिये। जिस पर आपका सिक्‍योरिटी कोड भेजा जायेगा। 
  • अब आप जिस रूप में कोड चाहते हैं, उस पर टिक कीजिये, यानि टैक्‍स्‍ट मैसेज अौर वाइस कॉल। 
  • इसके बाद Send Code पर क्लिक कर दीजिये। 
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर 6 अंको का एक कोड यानि One-Time Password (OTP)  भेजा जायेगा। 
  • उस कोड को यहॉ भर दीजिये और वेरीफाइ बटन पर क्लिक कीजिये। 

  • अब आप कन्‍फर्म पर क्लिक कर दीजिये। 

  • इसके बाद आपके एकाउन्‍ट पर २-स्टेप वेरिफिकेशन सेट कर दिया जायेगा, यह सब करने के बाद भी अगर अाप २-स्टेप वेरिफिकेशन को बन्‍द करना चाहते हैं तो Turn Off बटन पर क्लिक कीजिये। 

इसके बाद अाप जब भी अपने किसी भी गूगल एकाउन्‍ट को अाेपन करेगें तब आपके मोबाइल पर मैसेज से कोड भेजा जायेगा, सही कोड डालने के बाद ही आप एकाउन्‍ट ओपन कर सकेगें। अगर अाप हर समय मोबाइल अपने पास नहीं रख्‍ाते हैं तो इसका यूज न करेें।

 application specific password, 2 step verification gmail, 2 step verification facebook, google authenticator, 2 step verification android, 2 step verification iphone, 2 step verification yahoo, 2 step verification hotmail, Two-step verification, Have you enabled two-step verification, Google 2-Step Verification, Turn on 2-Step Verification, How to Set up 2 Step Verification, Google 2-Step Verification in hindi how-to-enable-2-step-verification-in-gmail-and-facebook

Leave a Comment

Close Subscribe Card