सिविल सर्विस की तैयारी कीजिये फ्री हिन्‍दी ऑडियो नोट्स साथ

देश में लाखों लोग सिविल सेवा में अपना कैरियर बनाने के लिये दिन-रात एक कर देते हैं, ऐसे में उचित मार्ग दर्शन अौर तैयारी के लिये अच्‍छे नोट्स मिल जायें तो सोन पर सुहागे वाली बात हो जाती है, अगर आप सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं और आपको भी ऐसी साइट की तलाश है जो अापको बेतहरीन नोट्स उपलब्‍ध कराये तो जरा इसे देखिये – 
जिस प्रकार आपके साधारण नोट्स पेपर पर तैयार होते हैं, जिन पर अाप पूरी किताब का निचोड निकाल कर उन्‍हें तैयार करते हैं, उसी प्रकार ऑडियो नोट्स को MP3 फारमेट में सुनने के लिये तैयार किया जाता है, किसी साथ में रखना अासान होता है, इसे आप अपने माेबाइल, कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप पर आसानी से सुन सकते हैं, और जरूरत पडने पर अपने दोस्‍तों के साथ्‍ा शेयर भी कर सकते हैं। 

ऑडियो नोट्स, पेपर नोट्स से किस प्रकार बेहतर होते हैं ?

मनुष्‍य का दिमाग अपने बौद्धिक स्‍तर का विकास देखकर, पढकर और सुनकर करता है। पढने से ज्‍यादा सुनकर और देखकर अच्‍छा समझ में अाता है, जैसे किसी फिल्‍म को देखकर उसकी कहानी अच्‍छी याद हो जाती है, उसी प्रकार सुनकर भी पढने से ज्‍यादा अच्‍छा समझ में अाता है, इसी पर अाधारित है ऑडियो नोट्स।

फ्री हिन्‍दी अॉडियाे नोट्स सुनिये 

hindiaudionotes.in द्वारा आपको सामान्य ज्ञान के ऑडियो नोट्स उपलब्ध कराने जा रहे है जो हैं समझने मे बेहद आसान तथा प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी चाहे वह किसी भी स्तर की हो इन नोट्स को सामान्य बोलचाल की भाषा में बनाया गया तथा बेहद रोचकता का समावेश भी किया गया है तथा कोशिश की गयी है की आज तक पूछे गये सभी प्रश्नों का समावेश इनमे किया जाये ताकि तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाये । यहाँ आपको प्रत्येक विषय के अध्यायावारऑडियो नोट्स मिलेंगे, गागर में सागर समाहित किये हुए । हम प्रत्येक दिन नए ऑडियो अपलोड करेंगे तथा आपको रखेंगे अपडेट हर नयी जानकारी से भी । तो जुड़े रहिये हमसे सभी ऑडियो नोट्स प्राप्त करने तथा अपनी तैयारी बेहतर तरीके से करने के लिये।audio book free, audio books, download audio book, audiobook, book on audio, audio books free, audio book online, mp3 audio book, audio, audiobook, audio books, audio book

Leave a Comment

Close Subscribe Card