इन तरीकों से बढायें अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ

लैपटॉप के अपने कई फायदे होते हैं, पहला इसे अाप कहीं भी यूज कर सकते हैं और दूसरा इसके लिये कम्‍प्‍यूटर की तरह भारी-भरकम यू0पी0एस0 साथ नहीं रखना पडता है। इसलिये लैपटॉप कम्‍प्‍यूटर की अपेक्षा महगें भी होते हैं और उनका अच्‍छा मैन्‍टीनेंस भी रखना पडता है। अगर देखा जाये तो लैपटॉप में अन्‍य हार्डवेयर के साथ उसकी बैटरी लाइफ भी बहुत मायने रखती है। अगर अापके लैपटॉप की ठीक बैकअप नहीं देती है, तो यह ऑल-इन-वन कम्‍प्‍यूटर से ज्‍यादा कुछ नहीं भी है। अगर आप कुछ सरल टिप्स अपनाएं तो आप लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढा सकते हैं और उससे अच्‍छा बैकअप ले भी सकते हैं –

  1. आप लैपटॉप को हमेशा बन्‍द करके जार्च करें, चालू लैपटॉप चार्ज होने में समय भी अधिक लेगा और गर्म भी होगा।
  2. अगर आप बैड या सर्दियों के मौसम में रजाई पर रखकर लैपटॉप का प्रयोग करते हैं, तो यह बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इससे लैपटॉप हीट हो सकता है, क्‍योंकि उसके वैंटीलेशन पाइन्‍ट रजाई पर रखने से बन्‍द हो जाते हैं।
  3. लैपटॉप की बैटरी उसका मुख्‍य भाग होता है, इसलिये उसका ध्‍यान रखना जरूरी है, लैपटॉप की बैटरी अच्‍छा बैकअप दे इसके लिये Power Management पर अवश्‍य ध्‍यान दें तथा अपने लिये Power Plan अवश्‍य चुनें, Power Plan चुनने के लिये अपना Control Panel खोलिये और Power Option पर जाइये, यहॉ से आप अपना Convenient Power Plan चुन सकते हैं।
  4. Battery को कभी भी पूर्ण Discharge न होने दें, इससे आपकी Battery जल्‍दी खराब हो सकती है।
  5. लैपटॉप Charger का विशेष ध्‍यान रखें, अगर आपके यहॉ वोल्‍टेज की समस्‍या रहती है, तो स्‍टैबलाइजर का प्रयोग करें। Charger खराब होने पर Genuine Charger ही प्रयोग करें। लोकल Charger से भी बैटरी खराब होने तथा लैपटाप खराब होने की पूरी संभावना रहती है।
  6. लैपटॉप की स्‍क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें, इससे अापकी ऑखें भी सुरक्षित रहेंगी और लैपटॉप की बैटरी भी। 
  7. केवल जरूरत पडने पर ही वाईफाई और ब्‍लूटूथ कनैक्‍शन ऑन करें और काम खत्‍म होने पर बंद कर दें, इससे अनावश्‍यक बैटरी खर्च होती है। 
  8. अगर बैटरी ज्‍यादा पुरानी है तो उसे बदल लें, अन्‍यथा यह आपके अन्‍य हार्डवेयर भी प्रभाव डाल सकती है। 
laptop tips and tricks pdf, laptop repairing tips and tricks, dell laptop tips and tricks, laptop tips and tricks in hindi, laptop battery tips and tricks, Boost that battery, How to Extend Laptop Battery Life,  making your laptop battery last longer, laptop battery tips charging, how to increase battery life of laptops, How to Increase Laptop Battery Life tips in hindi 

Leave a Comment

Close Subscribe Card