इंटरनेट यूजर्स के लिये बड़े काम के ऑनलाइन टूल

इंटरनेट पर हमारे रोजमर्रा के कामों को करने के लिये हमें कई सारे टूल्‍स की आवश्‍यकता पडती है, जिनको अक्‍सर हम गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन अगर आप इस पोस्‍ट को बुकमार्क कर लें तो आपको एक कई सारे टूल्‍स एक साथ मिल जायेगें जो आपके बड़े काम के हो सकते हैं – 

Hindi Font Typing Tool हिन्दी टाइपिंग टूल

अगर आपको हिंदी टाइपिंग नहीं अाती है, लेकिन अक्‍सर आपको हिन्‍दी में टाइप करने की अावश्‍यकता होती है तो यह ऑनलाइन टूल अापके काम के हो सकते हैं – 

  1. Google Input Tools
  2. MS Indic Language Input Tool

Online Font converter Utility फ़ॉन्ट कनवर्टर

फ़ॉन्ट कनवर्टर हम वहॉ पर करते हैं जहॉ आपको प्रमुख हिंदी फ़ॉन्ट को अन्य प्रमुख फ़ॉन्ट के रूप में बदलना हो, जैसे कृतिदेव से चाणक्य, कृतिदेव से यूनीकोड, कृतिदेव से मंगल इन हिंदी फ़ॉन्ट को आप इन टूल्‍स की मदद से अासानी से परिवर्तित कर सकते हो – 

  1. Krutidev to Unicode
  2. Kurtidev to Mangal
  3. Krutidev to Chanakya

Online OCR Tool ओसीआर टूल्‍स 

जहॉ हमें टाइप किये हुए या प्रिन्ट किये हुए पेज काे टेक्‍स्‍ट में परिवर्तित करना हो वहॉ ओसीआर का यूज किया जाता है, इसके प्रयोग से आप किसी इमेज को भी वर्ड की फाइल में कनवर्ट कर सकते हो – 

Online PDF Utility पीडीएफ़ टूल्‍स 

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस से पीडीएफ़ और इमेज से पीडीएफ बनाने की जरूरतों को पूरा करने के लिये आप इन टूल्‍स का प्रयोग कर सकते हो – 

Online Image editor Tool ऑनलाइन फोटो एडिटर या इमेज एडिटर

इमेज एडिटर या इमेज एडिटिंग  सॉफ्टवेयर से आप किसी भी साधारण फोटो को बिना फोटोशॉप जाने भी अच्‍छा इफैक्‍ट दे सकते हैं, ऐसे बहुत ऑनलाइन इमेज एडिटर मौजूद हैं जो आपके इस काम को बहुत अासानी से कर सकते हैं, इनमें से कुछ हैं – 

  1. Online PhotoShop
  2. Fotor photo creatives

Online Translator ऑनलाइन ट्रांसलेटर

अगर अापको लैंग्वेज ट्रांसलेटर की आवश्‍यकता है तो आप इन दोनों लिंक प्रयोग अवश्‍य कर सकते हैं, इसमें अंग्रेज़ी-हिन्दी ट्रांसलेटर के अलावा और भी कई विदेशी भाषाओं को आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है – 

  1. Google Translator
  2. Bing Translator

Online Free SMS फ्री एसएमएस 

अगर अापके मोबाइल में एसएमएस बेलेंस खत्‍म हो गया है तो दी गयी सर्विसेज का फायदा उठा कर फ्री एसएमएस भेज सकते हो, इसके अलावा कुछ सर्विसेज ऐसी भी हैं जो  फ्री एसएमएस के साथ-साथ ऑनलाइन फ्री रीचार्ज की सुविधा भी उपलब्‍ध करा रही हैं – 

  1. way2sms
  2. bollywoodmotion
  3. A Free SMS

Online Mobile Tracker मोबाइल ट्रैकर

चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिये अाप मोबाइल ट्रैकर का यूज कर सकते हैं – 

  1. trackmobile
  2. mobilenumbertracker

Online Word Editor वर्ड एडिटर या टेक्स्ट एडिटर

अपनी किसी आॅफिस डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन एडिट करने के लिये आप इन एडीटरर्स का यूज कर सकते हैं, यह सेवायें आप फ्री यूज कर सकते हैं – 
  1. Google Docs
  2. Document Editor

Online Spell Checker स्पेल चेकर या वर्तनी जांचक

स्पेल चेकर आपके द्वारा टाइपिंग में की अशुद्धियों का पता लगता है तथा उनको सही करने में भ्‍ाी आपकी सहायता करता है – 

  1. spellcheck
  2. spellcheckplus

Leave a Comment

Close Subscribe Card