जीमेल से वर्ड, एक्‍सल और पावर पाइंट की फाइलों को एडिट कीजिये

आपके पास इमेल से कुछ अटैचमेन्‍ट फाइल आती हैं,  जिसमें कुछ वर्ड, एक्‍सल और पावर पाइंट की फाइलें हैं, जिन्‍हें आपको किसी को भेजना है, लेकिन उनमें कुछ गडबडी है, अब आप क्‍या करेगें ? उसको सही करने के लिये पहले डाउनलोड करेगें और फिर कम्‍प्‍यूटर में ऑफलाइन ठीक करेंगे और फिर से ईमेल करेगें और अगर कम्‍प्‍यूटर में ऑफिस नहीं हुआ तो माइक्रोसॉफ्ट के अोनलाइन ऑफिस पर जायेगें पर उसके लिये भी आपकी ईमेल आईडी माइक्रोसॉफ्ट पर होना अावश्‍यक है, लेकिन अगर आप मेल अटैचमेंन्‍ट को सीधे-सीधे जीमेल से एडिट कर पायें तो आपकी सारी समस्‍या का समाधान हो सकता है – 

जीमेल को गूगल ड्राइव और गूगल डॉक्स के जोड दिया गया है, जिससे जीमेल में नये फीचर्स आ गये हैं, जैसे आप ईमेल अचैटमेंन्‍ट के साथ 10 जीबी की फाइल भी भेज सकते हैं और सीधे जीमेल से वर्ड, एक्‍सल और पावर पाइंट की फाइलों को एडिट भी कर सकते हैं, इसके लिये कुछ ज्‍यादा खास नहीं करना है – 
  • अपना जीमेल एकाउन्‍ट ओपन कीजिये। 
  • अब इनबॉक्‍स पर जाईये और वह ईमेल अोपन कीजिये जिसमें आपको वर्ड, एक्‍सल या पावर पाइंट की फाइल अटैच कर भेजी गयी है। 
  • फाइलों पर माउस का कर्सर ले जाईये आपका वहॉ डाउनलोड, गूगल ड्राइव और एडिट का आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये और शुरू हो जाईये। 
Edit-Microsoft-Office-Attachments-in-Gmail, edit Microsoft Office attachments in Google Drive, Gmail allows users to edit Microsoft Office files online, View and edit Microsoft Office file attachments, Open and edit Microsoft Word files

Leave a Comment

Close Subscribe Card