8 Cool Tips Google search box – गूगल सर्च बॉक्स के 8 कूल टिप्स

Google के वैसे ताे कई सारे जबरदस्त प्रोडक्ट हैं, जिनका लाभ दुनिया भर के यूजर्स उठा रहे हैं, लेकिन Google को आज भी जिस वजह से जाना जाता है वह है गूगल सर्च (खोज) इंजन, जिसे गूगल ने समय से साथ और भी बेहतरीन बना दिया गया है, आईये जानते हैं Cool Tips Google search box – 

8 Best Google Search Tips and Tricks in Hindi

गूगल सर्च बार कई प्रकार के टूल्‍स का कार्य करता है, अगर अापको जानकारी हो तो आप केवल गूगल सर्च बाक्‍स से कई सारे काम ले सकते हैं-

1- Calculator- कैलकुलेटर

गूगल सर्च बाक्‍स किसी कैलकुलेटर की तरह बडी अासानी से गणनायें कर सकता है, बस सर्च बाक्‍स में आपको जो भी कैलकुलेट करना है, भरिये और एंटर कीजिये, पूरा का पूरा कैलकुलेटर अापके सामने होगा –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


2- Map- मैप

वैसे तो गूगल मैप से गूगल का एक अलग फीचर है, लेकिन अाप सर्च बाक्‍स से ही सभी जगह के मैप आसानी से खोज सकते हो अापको साधारण जानकारी लेने के लिये गूगल मैप का प्रयोग करने की अावश्‍यकता नहीं है, अगर अापको किन्‍ही दो श्‍ाहरों की दूरी पता करनी हो तो गूगल सर्च बाक्‍स में कुछ इस तरह टाइप कीजिये – 

3- Google Translate गूगल अनुवाद

यह गूगल की एक बहुत बेहतरीन सर्विस है हजारो लोग इसका फायदा उठाते हैं, लेकिन आप केवल सर्च बाक्‍स का प्रयोग से ही किसी भी शब्‍द का अनुवाद कर सकते है, इसके लिये पहले श्‍ाब्‍द और उसको जिस भाषा में अनुवाद करना है उसका टाइप कीजिये – 

4- Public Data – सार्वजनिक डेटा

अगर अाप पढाई कर रहें हैं और आपको किसी भी देश की जनसंख्‍या सम्‍बन्‍धी जानकारी जैसे रिकार्ड चाहिये तो आपको कहीं जाने की अावश्‍कयता नहीं हैं आप केवल गूगल में population और उस देश का नाम टाइप कर यह जानकारी पा सकते हैं – 

5- Currency Conversion – मुद्रा रूपांतरण

अगर अाप बिजनेस मेन हैं और अापकाे अक्‍सर विदेशी मुद्रा या धनराशि की जानकारी चाहिये होती है, तो आप उसे आसानी से पता कर सकते हैं –

6- Sunrise & Sunset – सूर्योदय और सूर्यास्त

गूगल से आप किसी भी देश के सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी अासानी से पता कर सकते हैं, बस सूर्योदय के लिये Sunrise के साथ देश का नाम और सूर्यास्त के लिये Sunset और देश का नाम टाइप कर एंटर कीजिये – 

7- Temperature – तापमान

तापमान की जानने की अावश्‍यकता ज्‍यादातर लोगों को रहती है, जिसके लिये वह इधर उधर बेवसाइटों पर भटकते रहते हैं, लेकिन गूगल सर्च बाक्‍स से आप किसी भी देश के किसी भी शहर का तापमान अासानी से पता कर सकते हैं बस टाइप कीजिये “temp” और शहर का नाम – 

8- Time-समय

आपको अगर किसी भी देश का समय पता करना हो तो यह भी गूगल से बडी अासानी से पता किया जा सकता है, बस Time के बाद देश का नाम टाइप कीजिये –

तो यह कुछ साधारण से, लेकिन जरूरत के सर्च टिप्‍स अपनाकर आप अपनी सर्च को और भी प्रभावशाली बना सकते हैं। google search tips and tricks,  Best Google Search Tips in hindi, google awesome tricksin hindi, google search tips and tricks pdf in hindi, list google search tips and tricks in hindi, google search techniques in hindi, awesome google searches in hindi, google search tips and tricks for students in hindi, google search bar tricks in hindi, google advanced search tips tricks in hindi, google word tricks in hindi, tips for a better google search in hindi, google search help in hindi, google search techniques in hindi, amazing google tricks in hindi
यह भी पढें –

Leave a Comment

Close Subscribe Card