अा गया है यूट्यूब ऑफलाइन

यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड करने के लिये अब तक अलग-अलग एप्‍लीकेशन और प्‍लगइन का सहारा लिया जाता है, वजह यह थी कि यूट्यूब द्वारा वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्‍ध नहीं करायी गयी थी, लेकिन अब आप राहत की सॉस ले सकते हैं, अब यूट्यूब अॉफलाइन सुविधा के साथ अाप आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो को बडी अासानी से डाउनलोड कर सकते हैं , यानि अब अापको वीडियो डाउनलोड करने के लिये किसी अन्‍य एप्‍लीकेशन की आवश्‍यकता नहीं पडेगी – 
यूट्यूब द्वारा यूट्यूब अॉफलाइन सुविधा केवल एंड्राइड आईओएस फोन द्वारा यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड किये जाने के लिये उपलब्‍ध हैं – 
कैसे डाउनलोड करें – 
  • यहॉ आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, इस पर टैप कीजिये। 
  • अब अापसे वीडियो का रेजोल्यूशन पूछा जायेगा, इसे सलेक्‍ट क‍ीजिये और ओके पर टैप कीजिये। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card