कैसे बनायें स्वयं के हस्ताक्षर व लिखावट वाले फ़ॉन्ट्स

कंप्यूटर में जब कुछ टाइप करना हो और साथ ही उसे इम्प्रेसिव लुक देना हो तो फ़ॉन्ट्स की जरूरत होती है। इसके लिये हम नये-नये फ़ॉन्ट्स इंस्‍टॉल भी करते हैं। लेकिन क्‍या अाप नहीं चाहते हैं कि आप अपना खुद का सिग्नेचर फ़ॉन्ट बनायें और उसे प्रयोग करें। अगर हॉ तो आगे पढिये –






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


वैसे तो इंटरनेट पर हजारों एेसी साइटें हैं जहॉ से अाप ढेरों फ़ॉन्ट्स डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन कुछ साइट्स ऐसी भी हैं जो आपको फ़ॉन्ट्स डिजायन करने की सुविधा देती हैं, इसमें myscriptfont, yourfonts और writingfont जैसे साइटें हैं, जिन पर आप अपने खुद के फ़ॉन्ट्स आसानी बता सकते हो और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हो।

क्‍या है तरीका ? 

  • फ़ॉन्ट्स बनाने के लिये myscriptfont पर जाईये। 
  • यहॉ दी गयी टेम्पलेट डाउनलोड कर लीजिये। इस बडे आराम से बैठकर भर लीजिये। 
  • अब इसे स्कैन कीजिये और JPG, TIFF या PNG फारमेट में सेव कीजिये, याद रखिये फाइल साइज 2MB से ज्‍यादा का ना हो। 
  • अब Name Your Font बाक्‍स में अपने फ़ॉन्ट को नाम दीजिये। 
  • इसके बाद फ़ॉन्ट फारमेट सलेक्‍ट कीजिये।
  • अब Send File पर क्लिक कीजिये। 
  • अापकी फाइल अपलोड होने के कुछ सेकेण्‍ड बाद आपको फ़ॉन्ट का डाउनलोड लिंक दे दिया जायेगा। इसके डाउनलोड कर लीजिये तथा इंस्‍टॉल कर लीजिये। 
  • अब आपका डिजायन किया हुआ फ़ॉन्ट इस्‍तेमाल करने के लिये तैयार है। 
signature font free download, signature font download, signature maker, create signature font, signature font for photoshop, handwriting font, signature font generator, cursive font, andwriting font, kids handwriting font, handwriting font, generator, calligraphy font, signature font, handwriting worksheets, cursive font, lucida handwriting font, signature font in microsoft word, signature font word 2010, signature font microsoft word, best signature font on word, good signature font for email, signature font generator, signature font for photoshop, create signature font, how to make own font, how to make own font free, make your own font, make own icon font, create your own typography, how to create own font on microsoft word How-to-make-own-Signature-and-Handwriting-Fonts

Leave a Comment

Close Subscribe Card