एमपी3 गाने में आसानी से जोडें कवर फ़ोटो, वालपेपर या अपना फोटो

हम आम तौर पर म्यूजिक सुनने के लिये एमपी3 गाने का प्रयोग करते हैं, यह किसी भी म्यूजिक प्लेयर में अासानी से प्‍ले हो जाती है। आपने देखा होगा जब आप किसी नई मूवी के एमपी3 गानों को अपने कम्‍प्‍यूटर या एंड्रॉयड पर चलाते हो, तो उस मूवी का कवर फ़ोटो आपको दिखाई देता होगा। यह बहुत ही आकर्षक लगता है और साथ्‍ा ही कम्‍प्‍यूटर या एंड्रॉयड में म्यूजिक सर्च करने में भी सहायक होता है, केवल पिक्‍चर देखकर भी आप एलबम को पहचान सकते हैं, लेकिन एक तरीका है जिससे आप भी अपनी एमपी3 गानों पर आसानी से कवर फ़ोटो, वालपेपर या अपना फोटो जोड सकते हैं- 
  • mp3tag.de पर जाईये। 
  • यहॉ से mp3tag एप्‍लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये, यह 2.58 MB की एप्‍लीकेशन है। 
  • अब डाउनलोड होने के बाद mp3tag एप्‍लीकेशन को डबल क्लिक कर इंस्टॉल कर लीजिये। 
  • mp3tag का रन कीजिये।

  • एमपी3 गाने में कवर फ़ोटो, वालपेपर या अपना फोटो जोडेनें के लिये सबसे पहले अपने कम्‍प्‍यूटर से कोई भी गाना mp3tag में ड्रेग-ऐंड-ड्रॉप कीजिये यानि माउस की सहायता से ले जाईये। 
  • इसी प्रकार जो भी फ़ोटो या वालपेपर आपको इस एमपी3 गाने पर लगाना है, उसे भी माउस की सहायता से ड्रेग-ऐंड-ड्रॉप कीजिये। 
  • इसके बाद ऊपर दिये गये Save बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आप जिस भी म्यूजिक प्लेयर App का प्रयोग करते हैं, उस में उस गाने को प्‍ले कीजिये, आपका लगाया हुआ फोटो ही दिखाई देगा साथ ही विंडोज 7 के थंबनेल व्‍यू में भी वही कवर फ़ोटो दिखाई देगा। 

Add-Easily-cover-images-or-wallpaper-to-your-MP3-files, how to add a wallpaper in music, Add Album Cover Images to Your MP3 File Icons, Add any Image Cover to MP3 Songs, How to add picture to mp3 file, How to put your picture in mp3 song, album art cover in your photo, add album art and lyrics to your mp3 file, Adding Album Art and Lyrics To Your ID3 Tag For Mp3, How To add album art and lyrics to mp3 Songs, Best Free MP3 Tag Editor, Best MP3 Tagging Tools, mp3 tag editor download, mp3 tips hindi






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Leave a Comment

Close Subscribe Card