Facebook Face Recognition Teg in Hindi – फेसबुक कैसे पहचान लेता है आपका चेहरा

Facebook पर आपने देखा होगा कि आपके किसी Friend की वॉल या एलबम में रखी तस्वीरों के लोगों को पहचान कर उनके नाम सही सही बता देता है, वह ऐसा कैसे करता है वह कौन ही technology या software है, जिससे facebook किसी भी Photo में दिखाई देने वाले किसी भी व्‍यक्ति का नाम Display कर देता है, Facebook की यह New technology है face recognition technology, Facebook ने face recognition app तैयार की है, जिसका प्रयोग Upload की गयी Photo को पहचानने में किया जा रहा है। आप Photo में किसी भी ऐंगल में क्‍यों ना हो यह आपको पहचान ही लेता है।

कैसे काम करता है यह Facebook Face Recognition system-

face recognition Softwere आपके चेहरे के कुछ खास हिस्‍सो को पांइट कर लेता है और आपके चेहरे का एक 3d database तैयार कर लेता जब आप कोई Photo Upload करते हैं तो यह Softwere उन्‍हीं पांइटों/database के आधार पर आपके चेहरे से मैच कराता है मैच हो जाने पर वह आपके Facebook Profile को search कराता है और उससे ही आपका नाम Display कर देता है। अगर आप Facebook पर नहीं है तो शायद यह आपको ना पहचाने ?
हो सकता है कि भविष्‍य में इस तकनीक का प्रयोग Facebook के Password के विकल्‍प के रूप में भी किया जा सकता है।

Leave a Comment

Close Subscribe Card