अपने फोन पर internet data limit set करें

Phones and Tablets पूरी तरह से Android System पर अाधारित हो गये हैं, जिसमें ढेर सारे Application होते हैं, जिनमें से कुछ तो पूरी तरह से Internet पर Depend हाेते हैं और जब हम उन्‍हें Use नहीं भी कर रहे होते हैं वह तब भी  हमारे Phone के Background के Run करते रहते हैं और हमारे Internet data को Use करते रहते हैं। ऐसे में हम यह पता नहीं लगा पाते कि हमने कितना Data Use कर लिया और कितना Data Use करने के लिये रह गया है। इसलिये अपने Data Use को Control करने के लिये अपने Android Phones and Tablets में set data limit का प्रयोग करना सीखें –

  • अपने Phone की settings पर जाईये।
  • अब Data Usage को select कीजिये। 
  • Mobile data को on कीजिये और set data limit पर Tik लगाईये। 
  • यहॉ आपको एक Graph में दो Lines दिखाई देंगी। Red और Orange। 
  • Orange line से आप Mobile data use warning set कर सकते हैं। 
  • और Red line से आप Mobile data use limit set कर सकते हैं।
  • जब आपका data use Orange line को पार करेगा तभी अापको warning दी जायेगी और जब आपका data use red line को पार करेगा तक उसे बन्‍द कर दिया जायेगा।

Leave a Comment

Close Subscribe Card