Some shocking things about hard disk – हार्डडिस्‍क के बारे में कुछ चौकाने वाली बातें

अाज आप जिस हार्डडिस्‍क में डाटा सेव करते हो, वह हार्डडिस्‍क जब बनी थी तक कैसी थी अौर चौकाने वाली बातें, आईये जानते हैं – 

Some shocking things about hard disk – हार्डडिस्‍क के बारे में कुछ चौकाने वाली बातें 

  • दुनिया की पहली Hard disk drive के निर्माता IBM हैं
  • आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि आज की तुलना में यह Hard disk drive 10 गुना बडे size की थी और इसमें केवल 5 MB DATA ही स्‍टोर किया जा सकता था
  • 1980 में ही IBM ने Hard disk drive बनाई जिसकी Storage Capacity  2.52 GB थी, जिसका size किसी refrigerator के बराबर था और वजन लगभग 250 KG था
  • Hard disk drive कम्‍प्‍यूटर का Storage होता है, यह data को Digital रूप में Storage करता है
  • Hard disk drive ऊपर से दिखाई देने वाला चौकार भाग नहीं वरन उसके अन्‍दर लगी एक Magnetic
  • disk को कहते है, इसी Magnetic disk पर DATA save रहता है
  • इस Magnetic disk को तीन भागों में बॉटा गया है,
    • – Track
    • – Sector
    • – Cluster
  • Hard disk drive से Data को Delete or format करने पर भी Data की Image उस पर अंकित रह जाती है जिस कारण Disk Recovery Software द्वारा Hard Drive की Data Recovery किया जाना सम्‍भव होता है
  • Hard disk drive में Data मापने की सबसे छोटी Unit है bytes, इसके बाद यह बढती चली जाती है कुछ इस प्रकार –
    • 1 megabyte  = 1024 kilobyte
    • 1 gigabyte    = 1024 megabyte
    • 1 terabyte     = 1024 gigabyte
  • अभी हम सिर्फ 1 या 2 terabyte यानी लगभग 1 से 2 हजार Gb की Hard disk drive प्रयोग कर रहे हैं लेकिन भविष्‍य में इससे भी बडी Storage Capacity  की Hard disk drive आने की संभावना है

Leave a Comment

Close Subscribe Card