तुरंत बदलिये अपना पासवर्ड और बचिये हार्टब्‍लीड से

अगर आप फेसबुक, जीमेल, आउटलुक इत्‍यादि का प्रयोग करते हैं, तो जितना जल्‍दी हो सकते अपने एकाउन्‍ट का पासवर्ड बदल दीजिये, क्‍योंकि इन्‍टरनेट पर हार्टब्‍लीड नाम के वायरस आपका पासवर्ड लीक कर सकता है, और अापके डाटा की चोरी कर सकता है। 
इसके सम्‍बन्‍ध में इन्‍टनेट से जुडी सभी सिक्‍योटिरी कम्‍पनियॉ ईमेल के माध्‍यम से सभी से अपना पासवर्ड बदलने का अनुरोध कर रही हैं। 
इससे बचने के लिये आप तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें। 
साथ ही अपने ब्राउजर को अगर अपडेट नहीं किया है तो तुरंत अपडेट करें।
एक अच्‍छा एंटीवायरस इन्‍स्‍टाल कर लें और उसे अपडेट भी कर लें।

Leave a Comment

Close Subscribe Card