अपने फोन में एक साथ दो फेसबुक एकाउन्‍ट यूज कैसे करें


Facebook App को हर कोई Use करता है अौर कई लोगों के तो Business और Personal Facebook एकाउन्‍ट अलग-अलग होते हैं, Problem आती है बार कि अगर आपको अपने Smartphone में दोनों Facebook एकाउन्‍ट मैनेज करने हों, तो अापको बार-बार लॉग आउट करना होता है, लेकिन अगर आप बिना Logout किये दोनों Account का प्रयोग करना चाहते हैं, तो इन आसान स्‍टैपस को फॉलो कीजिये –
1- Google Play Store से Friendcaster Download कीजिये।
2- अब इस App को अपने Phone में Install कीजिये।
3-  अगर आप जिस भी पहले Account से Login करना चाहते हैं कीजिये।
4- अब “Accounts” option पर जाइयें और add another account. पर क्लिक कीजिये।
5- यहॉ अपने Account से Login कीजिये।
add another account.






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


add another account.

—-****—-

अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card