बस फोटो खीचियें और अनुवाद कीजिये बिंग से

Google Translator के बारे में हम अापको पहले ही बता चुके हैं, जो लगभग लगभग 66 भाषाओं को अनुवाद करता हैं, लेकिन इसमें एक कमी है, यह Ofline उपलब्‍ध नहीं है, लेकिन Microsoft ने Windows 8 के लिये नया Translator बनाया है इसका नाम है Bing Translator जो Online के साथ-साथ Ofline भी अनुवाद करता है, आइये जानते हैं इसके बारें में –

  • Bing Translator गूगल के मुकाबले केवल 40 भाषाओं को सपोर्ट करता है। 
  • इसका Ofline Version केवल विण्‍डोज 8 को सपोर्ट करता है।
  • ब्राउजर में प्रयोग करने के लिये आपको Online Version का ही प्रयोग करना होगा। यह किसी भी विण्‍डोज पर काम करता है। बिलकुल Google Translator  की तरह।
  • अगर आपके पास विण्‍डोज Phone, Teblet  है तो आप किसी भी पोस्‍टर या साइन बोर्ड को Photo खींच कर उसे Translat कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा Translat करने के लिये टाइप कर सकते हैं। 
  • इसकी एक और बडी खूबी है अगर आप किसी पैराग्राफ या पोस्‍ट को Facebook या अन्‍य किसी साइट पर या ईमेल द्वारा Share करते हैं तो आप सीधे उसे अपनी भाषा में Share कर सकते हैं। 
  • अगर आप किसी काे ईमेल द्वारा डाक्‍यूमेन्‍ट स्‍कैन कर भेज रहे है तो उसे भी आप Bing Translator से Translat कर सकते हैं। 
  • अगर आपके पास विण्‍डोज 8 है तो आप इसका Ofline Version डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिये अापको अलग-अलग language packs डाउनलोड करने होगें।

—-****—-
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं।

Leave a Comment

Close Subscribe Card