How to format pen drive पेन ड्राइव कैसे करें फार्मेट

How to format pen drive
आज के समय में पेन ड्राइव एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में डाटा आदान प्रदान करने के साथ-साथ म्‍यूजिक और वीडियो फाइल को डीवीडी और एलईडी टीवी देखने के काम भी आती है। इसकी सहायता से आप बडी आसानी से Mp3, वीडियो, पिक्‍चर या अन्‍य डाटा को कहीं भी ले जा सकते हैं। लेकिन pen drive में डाटा स्‍टोर करने की एक क्षमता यानी लिमिट होती है। अब नया डाटा स्‍टोर करने के लिये इसको फार्मेट करना पडता है। लेकिन कभी कभी वायरस की वजह से pen drive फार्मेट करने में परेशानी आती है। वैसे तो पेनड्राइव फार्मेट करने का बडा ही आसान तरीका है कि –

  1. पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये। 
  2. माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये। 
  3. पेनड्राइव के आइकन माउस से राइट क्लिक कीजिये और Format को सलैक्‍ट कीजिये। 
  4. अब खुली हुई विण्‍डो में स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर दीजिये। आपकी पेनड्राइव Format हो जायेगी। 
  5. अगर जल्‍दी फार्मेट करना है तो Quick Format पर टिक लगा दीजिये पेनड्राइव और  भी जल्‍दी  Format हो जायेगी। 
लेकिन अगर आपकी पेन ड्राइव इस तरीके से Format नहीं होती है तो आप इसे CMD यानी Command Prompt से भी Format कर सकते हैं तरीका है – 

  1. पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये।
  2. माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये और अपने पेन ड्राइव के आइकन पर चैक कीजिये उसे किसी ड्राइव के नाम से प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे मेरे कम्‍प्‍यूटर में पेनड्राइव लगाने पर Removable Disk(A:) नाम प्रदर्शित करता है, इसका मतलब मेरी कम्‍प्‍यूटर की ड्राइव (A:) मेरी पेन ड्राइव है। हर कम्‍प्‍यूटर में पार्टीशन के हिसाब से अलग-अलग नाम प्रदर्शित होते हैं।
  3.  अब start button >> All Programs >> Accessories >> Command Prompt को ओपन कीजिये। 
  4.  अब वहॉ A: टाइप कर Enter कीजिये। A: के स्‍थान पर आपको अपनी पेनड्राइव का नाम टाइप करना है। 
  5. Enter करने के बाद एक बार Dir टाइप कर चैक कर लीजिये कि यह आपकी पेनड्राइव ही है अन्‍य कोई ड्राइव नहीं। Dir टाइप कर Enter करने से पेनड्राइव के अन्‍दर की सारी File और Folder को दिखा देगा। 
  6. अब Format A: टाइप कर Enterकीजिये। आपकी  पेनड्राइव Format होना शुरू हो जायेगी। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है। 
  7.  Format होने के बाद आप Volume Name में अपनी पेनड्राइव को नया नाम दे सकते हैं।

:—————————–:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें। 

Leave a Comment

Close Subscribe Card