How to create a shutdown icon on the desktop शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

How to create a shutdown icon on the desktop शटडाउन करने के लिये डेस्‍कटॉप पर आइकन कैसे बनायें

नोटपैड को ओपन कीजिये।
उसमें यह कोड पेस्‍ट कर दीजिये shutdown -s -t 2 
अब इस नोटपैड फाइल किसी भी ड्राइव में सेव कर कीजिये, सेव करते समय इस फाइल को .bat नाम से सेव कीजिये। 
उदाहरण के लिये मान लीजिये हम इस File को shutdown नाम से सेव करते है तो उसे shutdown.bat नाम से सेव कीजिये। 
सेव करते ही आपकी ड्राइव में shutdown.bat फाइल बन जायेगी। 
अब इस File पर माउस की राइट क्लिक कीजिये। 
मेन्‍यू में Send to – > Desktop (Create Shortcut) को सलैक्‍ट कीजिये। 
अब अपने कम्‍प्‍यूटर के डेस्‍कटॉप पर आ जाइये। 
यहॉ shutdown.bat नाम के शार्टकट पर माउस से राइट क्लिक कीजिये और Properties पर क्लिक कीजिये। 
यहॉ शार्टकट टैब को सलैक्‍ट कीजिये। 
जहॉ Shortcut key लिखा है, उसे कॉलम में माउस से क्लिक करने के बाद की-बोर्ड से Ctrl+Alt बटन के साथ में “S” Key को दबाइये। ऐसा करने से वहॉ आपको Shortcut key – Ctrl+Alt+S दिखाई देगी। 
अगर आप इसका आइकन भी बदलना चाहते हैं तो Change Icon पर क्लिक कीजिये। 
अब यहॉ दिखाई देने वाले किसी भी आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, या शटडाउन के आइकन को सलैक्‍ट कर लीजिये, इसके बाद OK पर क्लिक कीजिये। 
अब आपका शटडाउन आइकन और शार्टकट दोनों तैयार हो गये हैं। 
अब जब आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे या Ctrl+Alt+S दबायेगें तो आपका कम्‍प्‍यूटर शटडाउन हो जायेगा

Leave a Comment

Close Subscribe Card