My Big Guide Idea Wall माइ बिग गाइड आइडिया वाल






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


My Big Guide Idea Wall  माइ बिग गाइड आइडिया वाल 

Respected Readers …..
पको सूचित Informed करते हुए बडा ही हर्ष Gladness हो रहा है कि माइ बिग गाइड My Big Guide ने इस सप्‍ताह Week १ लाख Million विजिटर का आंकडा पार कर लिया है, इसके लिये आप सभी विजिटर्स Visitors का बहुत बहुत आभार Gratitude कि आपने माइ बिग गाइड को इतना पंसद Like किया। 
माइ बिग गाइड के माध्‍यम से आप तक तकनीकी Technical  क्षेञ की रोचक Interesting, प्रभावी effective, रचनात्‍मक creative, विचारशील thoughtful, परिवर्तनात्‍मक innovative और अद्वितीय unique जानकारियों को माञ भाषा हिन्‍दी में पहॅुचाये जाने की हमारी कोशिश जारी  है। जिससे आप सरल तरीके Simple Ways इस तकनीकी ज्ञान Technical knowledge और जानकारीयों Information को प्राप्‍त कर सकें। 
हम आप तक नई- नई जानकारियॉ पहॅुचाते रहें है, और इसी क्रम में 
आज से हम माई बिग गाइड पर एक और कडी जोड रहें हैं – 

माई बिग गाइड आइडिया वाल
My Big Guide Idea Wall
रोचक, प्रभावी, रचनात्‍मक, विचारशील, परिवर्तनात्‍मक, अद्वितीय
Interesting, effective, creative, thoughtful, innovative, unique


 

आइडिया Idea एक ऐसी प्रेरणा Inspiration है, जो किसी भी नई चीज का अविष्‍कार करने का कारक बनती है, जिससे हमारे जीवन के विभिन्‍न कार्य Work बेहद आसान और सरल हो जाते हैं। 
जरा सोचिये विश्‍व World के महान Great अविष्‍कार कैसे हुए ? एक आइडिया की वजह से …………………..अगर अलेक्जेंडर ग्राहम बेल Alexander Graham Bell को टेलीफोन Telephone बनाने का आइडिया नहीं आया होता तो आज आप अपने से दूर बैठे मित्र और सम्‍बन्धियों से कैसे बात कर सकते थे या एमिल बेर्लिनेर Emile Berliner अगर एक डिस्‍क Disc में आवाज रिकार्डिग Voice recording का आइडिया नहीं आया होता तो क्‍या वह ग्रामोफोन Gramophone बना पाते और ग्रामोफोन Gramophone आगे चलकर सीडी या डीवीडी CD or DVDमें बदल पाता। आज घरों मे जो एलसीडी टीवी LCD TV बडे चाव fervor से देखा जाता है और जो आज के समय का सबसे मुख्‍य सूचना संचार Information Communication का माध्‍यम है, शायद वो आज नहीं होता अगर जे. एल. बेयर्ड J. l. Baird को इसका आइडिया नहीं आया होता। 
आज के समय का सबसे महत्‍वपूर्ण Significant उपकरण Equipment कम्‍प्‍यूटर Computer को ही ले लीजिये, जिसने तकनीकी क्षेञ को एक नई दिशा दी है, अगर चार्ल्स बैवेज को इसे बनाने का आइडिया नहीं आया होता, तो क्‍या तकनीकी विज्ञान यहॉ तक बहुत सकता था। आज से 54 वर्ष पहले डग एंजेलबर्ट ने अगर माउस और इन्‍टरनेट बनाने के बारे में नहीं सोचा होता तो क्‍या आप आज यह पोस्‍ट अपने घर बैठकर इन्‍टनेट की सहायता से पढ पाते।
इस सब अविष्‍कारों में एक बात और महत्‍वपूर्ण है, इस सब महान अविष्‍कारकों की मेहनत और लगन वो कहते हैं न कि………………….

सपने वह सच नहीं होते जो सोते समय देखे जाते हैं,
बल्कि वह सच होते हैं, जिनके लिये आप सोना छोड देते हैं।
हम सभी के दिमाग में कभी ना कभी कोई ना कोई आइडिया आता ही है, लेकिन ज्‍यादातर लोगों को अपना प् आइडिया प्रस्‍तुत करने के लिये कोई मंच नहीं मिल पाता…………..

लेकिन माइ बिग गाइड आपके लाया है एक ऐसा मंच जहॉ आप अपना रोचक, प्रभावी, रचनात्‍मक, विचारशील, परिवर्तनात्‍मक, अद्वितीय आइडिया प्रस्‍तुत कर सकते हैं और भारत ही वरन पूरी दुनियॉ में अपने विचारों को पहॅुचा सकते हैं, नीचे दिये गये Idea Form के माध्‍यम से अपना आइडिया सबमिट कीजिये। अगर आपके आयडिया में वाकई में दम है, तो माइ बिग गाइड आइडिया वाल पर उसे अवश्‍य छापा जायेगा।

कुछ नियम भी हैं –

यह मंच आपका है इसलिये निसंकोच होकर लिखें।
आपका आइडिया सार्थक Meaningful होना चाहिये।
हिन्‍दी में लिखे आइडिया को सहर्ष स्‍वीकार किया जायेगा। अगर हिन्‍दी लिखने में कोई समस्‍या है तो यहॉ क्लिक करें। 
यह लेख पूरे भारत और विश्‍व में कही भी पढा जा सकता है इसलिये भाषा में शालीनता होनी चाहिये।
आपका आइडिया स्‍पष्‍ट होना चाहिये कि वह किसी क्षेञ में काम आ सकता है।
कम से कम 100 शब्‍दों में अपनी पूरी बात रख सकते हैं।
अगर आप कोई ब्‍लाग या साइट चलाते हैं तो उसका उदेश्‍य और URL भी हमें भेज सकते हैं।
अगर आप अपने आइडिया के साथ अपना नाम, पता या फोटो प्रकाशित करना चाहते हैं या आपको इस वाल के बारे में अन्‍य कोई जानकारी चाहिये तो आप हमें इस पते पर मेल कर सकते हैं। mybigguidehelp@gmail.com

Leave a Comment

Close Subscribe Card