How do I follow blogs मैं ब्लॉग का अनुसरण कैसे करूं

सभी की अपनी मनपसन्‍द साइट या ब्‍लाग होगा, जिससे वह जुडना चाहते हैं, उसे फॉलो करना चाहते हैं लेकिन उससे जुडा कैसे जाये यह नहीं पता तो आपकी इस समस्‍या का समाधान प्रस्‍तुत है, यह शब्‍द आपने कई साइटों और ब्‍लाग पर देखा होगा, और यह भी पढा होगा कि मुझे फॉलो करें, लेकिन कैसे ? 

तो देखिये ब्‍लाग को फॉलो करने का सबसे आसान तरीका – 
आपको ब्‍लाग में यह विजेट दिखाई देगा, इसमें Join this site का बटन है, 
Join this site पर क्लिक कीजिये 
क्लिक करते ही एक नई विण्‍डो खुलेगी
इसमें आपको तीन आइकन मिलेगें, गूगल, टिटवर और याहू अगर आपकी ई-मेल आई0डी0 (किसी ब्‍लाग या साइट से जुडने के लिये ई-मेल आई0डी0 को होना आवश्‍यक है)  इन तीनों पर है तो आप आसानी से जुड सकते हैं, अब जिस भी साइट पर आपकी ई-मेल आई0डी0 बनी है, उसके आइकन पर क्लिक कीजिये, मान लीजिये आपकी ई-मेल आई0डी0 गूगल पर यानी जीमेल पर बनी है तो गूगल के आइकन पर क्लिक कीजिये ,क्लिक करते ही आपकी साइइ इन विण्‍डो खुल जायेगी 
यहॉ आपना ई-मेल आई0डी0 और पासवर्ड भरें और साइनइन के बटन पर क्लिक करें, 
जब आप साइन इन के बटन पर क्लिक करेगें तो यह विण्‍डो खुल जायेगी 
यहॉ Follow this blog का बटन दिया गया होता है, इस पर क्लिक कीजिये, और बस आप उस ब्‍लाग को फॉलो करने लग जायेगें, इसके बाद इस विण्‍डो को क्‍लोज कर दीजिये।
ब्‍लाग
को फॉलो करने पर आपके ई-मेल पर ब्‍लाग के ताजा लेखों के बारे में जानकारी
आती रहेगी, तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी, और आप माई बिग गाइड से अभी
जुडना चाहते हैं, तो तुरंत हमें फॉलो करें। धन्‍यवाद !

Leave a Comment

Close Subscribe Card