वर्ड में पेज सेटअप करना (page setup)

वर्ड में प्रिन्‍ट निकालने से पहले अपने डॅाक्‍यूमेन्‍ट का पेज सेटअप करना अति आवश्‍यक होता है पेज सेटअप से या पेज सेटअप का मतलब डॉक्‍यूमेंट का साइज उसके चारों तरफ का मार्जिन और उसके आडा या तिरछा होने से है  वर्ड में कोई भी काम करने से पहले हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि हम कौन सा पेज साइज चुने जो हमारे पास उपलब्‍ध हो उसके चारो तरफ टाइप करते समय कितनी जगह छोडे आदि

वर्ड में पेज सेटअप करना (page setup)

पेज सेटअप करने की प्रक्रिया निम्‍न प्रकार है

अगर आप वर्ड 2007 का प्रयोग कर रहे है तो आपके रिबन में चित्र् में दिये गये पेज लेआउट टैब पर क्लिक करें

यहॉ पर  तीन ऑब्‍शन मिलेगें मार्जिन(Margin) ऑरियेटेशन(Orientation) साइज (Size) आदि के ऑप्‍शन  दिये गये होते है


मार्जिन पेज का वह भाग होता है जहॉ पर टाइपिंग वर्क नही किया जा सकता है यह पेज के चारो तरफ छोडा गया स्‍पेस होता है मार्जिन मेन्‍यू में से अपनी सुविधानुसार कोई भी मार्जिन ऑब्‍शन सलैक्‍ट कर लेते है और यदि अपना खुद का कोई मार्जिन देना है तो इसी लिस्‍ट में नीचे दिये गये कस्‍टम मार्जिन पर क्लिक करते है यहॉ  टॉप, बॉटम, लैफ्ट, राइट जैसे आब्‍शन दिये होते है जहॉ पर सुविधानुसर मार्जिन भर कर सेट कर दिया जाता है यह रूलर बार में नीले हिस्‍से के रूप में दिखाई देता है

 
इसके बाद   ऑरियेटेशन(Orientation) सेट करते है यदि हमें खडे हुए पेज पर काम करना है तो हम Portrait पर क्लिक करते है और यदि हमें आडे पेज पर काम करना है तो हम लैन्‍ड स्‍केप (Landscape) ऑब्‍शन को सलैक्‍ट करते है

इसके बाद हम पेज साइज ऑब्‍शन पर जाते है और वहॉ से अपनी जरूरत के हिसाब से सलैक्‍ट कर लेते है आम तौर पर मार्केट में A4 size और Legal size के पेपर आसानी से मिल जाते है 
पेज सेटअप की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब डॉक्‍यूमेंट काम करने के लिए तैयार है 

Leave a Comment

Close Subscribe Card